अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर सदस्यों ने जतायी नाराजगी, हो कार्रवाई
अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर सदस्यों ने जतायी नाराजगी, हो कार्रवाईअधिकारियों की गैरमौजूदगी पर सदस्यों ने जतायी नाराजगी, हो कार्रवाईअधिकारियों की गैरमौजूदगी पर सदस्यों ने जतायी नाराजगी, हो कार्रवाई

अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर सदस्यों ने जतायी नाराजगी, हो कार्रवाई बिहारशरीफ प्रखंड सभागार में हुई 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक कई सदस्यों ने कई योजनाओं में गड़बड़ी का उठाया मुद्दा, जांच कराने की उठी मांग शिक्षकों की बहाले में गड़बड़ी का भी उठा मामला फोटो : 20 सूत्री मीटिंग : बिहारशरीफ प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड कार्यान्वयन समिति की बैठक में शामिल एमएलसी रीना यादव, अध्यक्ष संजय कुशवाहा व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई। अध्यक्षता संजय कुशवाहा ने की। बैठक में एमलएसी रीना यादव भी शामिल हुईं।
हालांकि, बैठक में कई अधिकारी शामिल नहीं हुए। इसपर अध्यक्ष व सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए बीडीओ मनीष कुमार से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि सूचना होने के बाद भी कई अधिकारियों को बैठक में शामिल नहीं होना गंभीर मामला है। बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों व कर्मियों से पांच दिनों के अंदर शोकॉज पूछने की मांग की गयी। सदस्यों ने कई योजनाओं में गड़बड़ी का भी मामला उठाया। वर्ष 2010 से 2015 तक कई शिक्षकों की बहाली नियम विरुद्ध होने का मामला उठा। मनरेगा समेत कई योजनाओं की कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग की गयी। बीडीओ ने समिति के कार्यकलापों की जानकारी साझा की। कई विभागों के अधिकारियों ने भी चल रही योजनाओं की जानकारी साझा की। बिहारशरीफ पंचायत समिति की योजना बिना एनओसी के ही कराने का आरोप तत्कालीन पंचायती राज पदाधिकारी दिग्विजय सिंह पर लगाया। सदस्यों ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सख्ती से पालन कराने की आवाज बुलंद की। उपाध्यक्ष रजनीश कुमार ने चकदुल्ला समेत कई गांवों में पेयजल की समस्या का मामला उठाया। सदस्यों ने वार्ड संख्या 49 एनएच-20 से सिपाह डीआरसीसी भवन से पंचाने नदी तक नाला निर्माण कराने व राणाबिगहा-चकरसलपुर के पानी निकास के लिए नाला निर्माण का प्रस्ताव नगर आयुक्त को भेजने की बात कहीं। मौके पर जयंत शर्मा, चन्द्रकला देवी, आशुतोष कुमार, लक्ष्मी नारायण, धनंजय कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।