India Gaurav Yatra Special Train to Shirdi and 7 Jyotirlingas from May 31 भारत गौरव यात्रा : शिरडी और 7 ज्योर्तिलिंगों की 13 दिन में करें यात्रा, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsIndia Gaurav Yatra Special Train to Shirdi and 7 Jyotirlingas from May 31

भारत गौरव यात्रा : शिरडी और 7 ज्योर्तिलिंगों की 13 दिन में करें यात्रा

भारत गौरव यात्रा : शिरडी और 7 ज्योर्तिलिंगों की 13 दिन में करें यात्राभारत गौरव यात्रा : शिरडी और 7 ज्योर्तिलिंगों की 13 दिन में करें यात्राभारत गौरव यात्रा : शिरडी और 7 ज्योर्तिलिंगों की 13 दिन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 9 May 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
भारत गौरव यात्रा : शिरडी और 7 ज्योर्तिलिंगों की 13 दिन में करें यात्रा

भारत गौरव यात्रा : शिरडी और 7 ज्योर्तिलिंगों की 13 दिन में करें यात्रा 31 को रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, दर्शन कराने के बाद 12 को लौटेगी वापस ऑनलाइन करें टिकट बुकिंग, परिवार के साथ करें भ्रमण फोटो : भारत गौरव : बिहारशरीफ में शुक्रवार को भारत गौरव यात्रा के बारे में जानकारी देते इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। भारत गौरव यात्रा 31 मई को शुरू होगी। इसमें लोग शिरडी और सात ज्योर्तिलिंग की 13 दिनों तक दर्शन व पूजा पाठ करेंगे। यह यात्रा स्पेशल ट्रेन से 31 मई को रवाना होगी।

दर्शन कराने के बाद 12 जून को वापस लौटेगी। इसके लिए आईआरसीटीसीटूरिज्म डॉट कॉम पर जाकर टिकट बुक की जा सकती है। इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग करें और परिवार के साथ परिभ्रमण करें। उन्होंने बताया कि यह पर्यटक ट्रेन धनबाद से 31 मई को खुलेगी। इसके बाद लोग अपनी सुविधा के अनुसार हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनग्, पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी। इसके बाद उज्जैन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी साईं बाबा दर्शन एवं नासिक श्री र्त्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पुणे भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराते हुए 12 जून को वापस लौटेगी। उन्होंने कहा कि इसमें स्लीपर क्लास से यात्रा करने वालों को प्रति व्यक्ति 23 हजार 575 रुपए और कंफर्ट क्लया यानि थ्री एसी क्लास से यात्रा करने वालों को प्रति व्यक्ति 39 हजार 990 रुपए लगेंगे। श्रेणी के अनुसार ही यात्रियों के लिए वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्री विश्राम की व्यवस्था की जाएगी। शाकाहारी भोजन करने वालों को सुबह, दोपहर और रात का भोजन दिया जाएगा। वहीं सुबह शाम चाय के साथ पानी भी दी जाएगी। घूमने के लिए वातानुकूलित / गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था रहेगी। कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे। मौके पर मुख्य पर्यवेक्षक ऋषिकेश कुमार, सहायक पर्यवेक्षक ऋषिकेश कुमार व मनीष कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।