सदर अस्पताल में निर्मित पीकू वार्ड में शिफ्ट हुआ पीडिया वार्ड
:: हिन्दुस्तान का असर:::सदर अस्पताल में निर्मित पीकू में शिफ्ट हुआ पीडियासदर अस्पताल में निर्मित पीकू में शिफ्ट हुआ पीडियासदर अस्पताल में निर्मित पीक

खगड़िया । नगर संवाददाता सदर अस्पताल में बने फेब्रिकेटेड पीकू वार्ड में पीडिया वार्ड सोमवार को शिफ्ट कर दिया गया है। अब सदर अस्पताल में 30 वार्ड का पीडिया वार्ड हो गया है। यानि एक साथ 30 बच्चे को भर्ती किया जा सकता है। फेब्रिकेटेड पीकू वार्ड के निर्माण के बाद इस भवन में स्वास्थ्य सेवा शुरू नहंी होने की खबर गत 16 मई को हिन्दुस्तान ने अस्पताल में पीकू वार्ड को उद्घाटन का इंतजार शीर्षक से प्रकाशित की थी। हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद सदर अस्पताल प्रशासन ने संज्ञान लिया और पीकू वार्ड में पीडिया वार्ड को शिफ्ट कर दिया।
क्या होगी सुविधा : सदर अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस फेब्रिकेटेड भवन में सिर्फ बच्चों का ही इलाज होगा। यानि इस वार्ड के सभी बेडों पर सिर्फ इलाजरत बच्चे ही होंगे। वहीं उसके एक परिजन को भी वार्ड में रहने की अनुमति रहेगी। इसके लिए अलग-अलग शिफ्टों में एएनएम की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि शिशु रोग विशेषज्ञ भी यहां पर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। पहले सदर अस्पताल में बच्चों के लिए सिर्फ 12 बेड की ही थी सुविधा : सदर अस्पताल के सौ शय्या भवन में पहले सिर्फ 12 बेड की ही सुविधा थी, लेकिन अब पीकू वार्ड में इसके शिफ्ट करने के बाद इसकी क्षमता में वृद्धि हो गई है। पीकू वार्ड में 12 बेड का है आईसीयू, तत्काल इसका नहीं होगा संचालन: पीकू वार्ड में 12 बेड का आईसीयू भी है लेकिन तकनीशियन के आभाव में इसका संचालन नहीं हो पाएगा। इधर सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि आईसीयू क ा भी संचालन जल्द से जल्द शुरु हो। इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। विभाग से पत्राचार किया गया है। बोले अधिकारी पीकू वार्ड में स्वास्थ्य सेवा शुरू कर दी गई है। सौ शय्या भवन में पहले संचालित 12 बेड के पीडिया वार्ड को पीकू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। अब इसकी क्षमता बढ़कर 30 बेड की हो गई है। डॉ नरेन्द्र कुमार, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।