Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफFlood Crisis in Hilsa Villagers Accuse Authorities of Negligence in Relief Efforts

बाढ़ जोड़-हिलसा के नये इलाकों में फैला पानी

ग्रामीणों ने राहत कार्य चलाने में लापरवाही का लगाया आरोप बाढ़ जोड़-हिलसा के नये इलाकों में फैला पानी बाढ़ जोड़-हिलसा के नये इलाकों में फैला पानी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 19 Sep 2024 04:31 PM
share Share

ग्रामीणों ने राहत कार्य चलाने में लापरवाही का लगाया आरोप फोटो: हिलसा01-हिलसा के गिलानीपर गांव में घर में घुसे पानी में खड़े लोग। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के कुसेता-गढ़पर गांव के पास बुधवार की शाम लोकाइन नदी का तटबंध टूटने से कई गांवों के खेतों में पानी घुस गया था। सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूब गयी थी। छियासठ बिगहा गांव के दर्जनों गांवों में पानी घुस गया था। गुरुवार को यहां से पानी निकलकर नये इलाकों में फैल गया है। चमंडी, दामोदरपुर, रसलपुर, गिलानीपर, बेलदारी बिगहा, चिकसौरा, पखनपुर, मडवा, हरवंशपुर, हसनपुर, वाजितपुर, जल्लापुर, जमुआरा, फिरोजपुर मराची आदि गांव में पानी फैल गया है। प्रभावितों ने प्रशासन पर राहत कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पानी तेजी से चिकसौरा पंचायत में फैल रही है। बाजार की दर्जनों दुकानों में पानी घुस गया है। फिरोजपुर-रविदास टोला पानी से घिर गया है। गिलानीपर गांव की गलियों में धारा चल रही है। रविदास टोला के सुरेन्द्र रविदास, अनिल विश्वकर्मा, अंशु कुमार, लल्लू रविदास आदि ने बताया कि उनके घरों में पानी घुस गया है। प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई राहत नहीं मिली है। सोहरापुर-चिकसौरा मार्ग पर चमंडी गांव के पास तेज बहाव के कारण सड़क तीन स्थानों पर टूट गयी है। हालांकि, नदी के जलस्तर में करीब चार फीट की कमी आयी है। सीओ इकबाल अहमद ने बताया कि करीब छह फीट पानी घटा है। प्रशासन अलर्ट है। एसडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि सोहरापुर स्कूल में सामुदायिक किचेन चलाया जा रहा है। टूटे तटबंधों की मरम्मत का काम जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें