डॉ. रवींद्र ने 25वें कुलपति के रूप में किया योगदान
डॉ. रवींद्र ने 25वें कुलपति के रूप में किया योगदानडॉ. रवींद्र ने 25वें कुलपति के रूप में किया योगदानडॉ. रवींद्र ने 25वें कुलपति के रूप में किया योगदानडॉ. रवींद्र ने 25वें कुलपति के रूप में किया योगदान
डॉ. रवींद्र ने 25वें कुलपति के रूप में किया योगदान कहा-सबों के सहयोग से नालंदा खुला विवि को बनाऊंगा नंबर वन फोटो: 15नालंदा01: नालंदा खुला विवि में योगदान के बाद बुधवार को कुलपति डॉ. रवींद्र कुमार का स्वागत करते अध्यापक व कर्मचारी। नालंदा, निज संवाददाता। विश्वविद्यालय जिस ख्याति की हकदार है, सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय को स्वर्णिम काल की तरह ऊंचाई पर ले जाने का हरसंभव प्रयास करूंगा। ये बातें बुधवार को नालंदा खुला विश्वविद्यालय में बतौर कुलपति योगदान के बाद आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. रवींद्र कुमार ने कहीं। कहा कि यह दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षा देने वाला बिहार का एकमात्र विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय का कुलपति बनना सम्मान की बात है। कुलसचिव प्रो. समीर कुमार शर्मा ने कहा कि 25वें कुलपति के दिशा-निर्देश में हमारा विश्वविद्यालय नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस विश्वविद्यालय में इंटर से स्नातकोत्तर कक्षाओं में एक लाख छात्र हर वर्ष नामांकन लेते हैं। अब यह संख्या और बढ़ेगी। इस समय 30 में 26 स्नातकोत्तर कोर्स की पढ़ाई हो रही है। जून महीने तक 30 और विषयों का नामांकन शुरू होने की पूरी उम्मीद है। पूर्व कुलपति प्रो. केसी सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के बाद यह प्रभारी कुलपति के नेतृत्व में चल रहा था। नये कुलपति के कुशल नेतृत्व में संस्थान हित में सभी नियमानुकूल कार्य किये जायेंगे। अध्यापक, समन्वयक व कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहेगा। मौके पर डा. पीके पोद्दार, डा. प्रीति सिन्हा, डा. पूनम चौधरी, डा. इसरायल, डा. पल्लवी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।