टीआरई-3 : जिले को मिले 1465 शिक्षक पर रहुई हाईस्कूल को एक भी नहीं
टीआरई-3 : जिले को मिले 1465 शिक्षक पर रहुई हाईस्कूल को एक भी नहींटीआरई-3 : जिले को मिले 1465 शिक्षक पर रहुई हाईस्कूल को एक भी नहींटीआरई-3 : जिले को मिले 1465 शिक्षक पर रहुई हाईस्कूल को एक भी नहीं

टीआरई-3 : जिले को मिले 1465 शिक्षक पर रहुई हाईस्कूल को एक भी नहीं सफल अभ्यर्थियों को मिला पदस्थापन-पत्र, 31 तक स्कूल में करेंगे योगदान डीईओ ने नवनियुक्त शिक्षकों को नहीं हो परेशानी, 2 लिपिकों को सौंपी जिम्मेवारी फोटो : टीचर्स भर्ती : रहुई प्रखंड संसाधन केन्द्र में विद्यालय पदस्थापन-पत्र दिखाते टीआरई-3 में सफल शिक्षक अभ्यर्थी व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा टीआरई-3 के सफल अभ्यर्थियों को प्रखंड संसाधन केन्द्रों में विद्यालय पदस्थापन व योगदान पत्र दिया गया। नव नियुक्त शिक्षकों में विद्यालय पदस्थापन व योगदान पत्र मिलने खुशी की लहर दौड़ गयी। इन्हें 31 मई तक आवंटित विद्यालयों में योगदान करने करने का आदेश दिया गया है।
प्रभारी डीईओ अनिल कुमार ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में जिले को 1465 शिक्षक मिले हैं। जिले में पहली से पांचवीं में 556 छठी से आठवीं में 345 नौवीं से दसवीं में 307 तो ग्यारहवीं से बारहवीं के लिए 257 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तीन चरणों की शिक्षक बहाली में रहुई प्लस-टू विद्यालय को एक भी शिक्षक नहीं मिले। जबकि, इस विद्यालय में पदस्थापित तीन शिक्षक बीपीएससी द्वारा शिक्षक बहाली में सफलता हासिल कर दूसरे स्कूलों में योगदान कर लिये हैं। टीआरई-3 में गणित विषय के एक शिक्षक दूसरे विद्यालय में चले जाएंगे। प्राचार्य शबाना खातून ने बताया कि हाईस्कूल में 784 तो प्लस टू हाईस्कूल में 240 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। हाईस्कूल व प्लस-टू विद्यालय में गणित विषय के एक भी शिक्षक नहीं हैं। जबकि, प्लस-टू विद्यालय में महज एक भूगोल विषय की शिक्षिका कार्यरत हैं। ऐसे में शिक्षकों की कमी की वजह से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना चुनौती बना हुआ है। बीईओ को भेजा पत्र : डीईओ अनिल कुमार ने बताया कि नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों को विद्यालय में योगदान करने के बाद संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालय से सभी शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र का फोल्डर तैयार कर जिला शिक्षा कार्यालय में जमा कराएंगे। नवनियुक्त शिक्षकों का दस्तावेज का फोल्डर जमा लेने की जिम्मेवारी लिपिक सैयद हसन सज्जाद को दी गयी है। जिला शिक्षा कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक जावेद हसन मंजूरी त्यागपत्र अभिलेख व तकनीकी योगदान से संबंधित कार्य करने का आदेश दिया है। ये दस्तावेज करने होंगे जमा : काउंसिलिंग पत्र की छाया प्रति, योगदान प्रपत्र प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर की मूल प्रति, सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति, विद्यालय पदस्थापन पत्र की छाया प्रति व किसी भी सरकारी, अर्द्ध सरकारी सेवा में कार्यरत अभ्यर्थियों द्वारा त्यागपत्र समर्पित करने के बाद ही योगदान स्वीकार किया पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।