Congress Strengthens Organization by Appointing District and City Coordinators in Bijnor शेरबाज पठान हापुड़, मुदस्सिर जमा मेरठ शहर कोऑर्डिनेटर , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsCongress Strengthens Organization by Appointing District and City Coordinators in Bijnor

शेरबाज पठान हापुड़, मुदस्सिर जमा मेरठ शहर कोऑर्डिनेटर

Bijnor News - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत करने के लिए बिजनौर के चार कांग्रेसियों को नई जिम्मेदारियाँ दी हैं। शेरबाज पठान को हापुड़ जिला कोआर्डिनेटर, मुदस्सिर जमा खां को मेरठ शहर कोऑर्डिनेटर, चितवन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 20 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
शेरबाज पठान हापुड़, मुदस्सिर जमा मेरठ शहर कोऑर्डिनेटर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए प्रदेशभर में जिला और शहर कोआडिनेटर बनाए हैं। पार्टी ने बिजनौर के चार कांग्रेसियों को अहम जिम्मेदारी दी है। बिजनौर के पूर्व जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान को हापुड़ जिला कोआर्डिनेटर, युवा नेता मुदस्सिर जमा खां को मेरठ शहर कोऑर्डिनेटर, चितवन शर्मा को मुजफ्फरनगर जिला का और सुधीर कुमार को मुजफ्फरनगर शहर का कोआर्डिनेटर बनाया है। प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने व नई ऊर्जा देने के लिए जनपदों में कोआर्डिनेटर्स की नियुक्ति की है। जिसमें बिजनौर के कांग्रेसियों को हापुड़, मेरठ व मुजफ्फरनगर में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिजनौर कांग्रेस के कदावर नेता शेरबाजा पठान को हापुड़ जिला का कोआर्डिनेटर, युवा नेता मुदस्सिर जमा खां को मेरठ शहर कोऑर्डिनेटर, चितवन शर्मा को मुजफ्फरनगर जिला का और सुधीर कुमार एड़ को मुजफ्फरनगर शहर का कोआर्डिनेटर बनाया है।

शेरबाज पठान बिजनौर के पूर्व जिलाध्यक्ष और चांदपुर के चेयरमैन रह चुके है। वर्तमान में शेरबाज पठान की पत्नी जीनत पठान चांदपुर की चेयरपर्सन है। वहीं मुदस्सिर जमा खां भी पुराने कांग्रेसी परिवार से ताल्लुक रखते है। वह करीब छह माह पूर्व तक कांग्रेस के प्रदेश सचिव व मेरठ के जिला प्रभारी के पद पर काम कर रहे थे। मुजफ्फरनगर कोऑर्डिनेटर बनाए गए चितवन शर्मा बिजनौर शहर अध्यक्ष हुमायू बेग के करीब माने जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।