कब्जा हटाने पहुंची टीम बैरंग लौटी, पूरे दिन लगा रहा जमावड़ा
Lakhimpur-khiri News - तिकुनियां के बरसोला कला गांव में प्रशासन और पुलिस बल ने कब्जा हटाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें पहले नई जगह दी जाए, फिर ही हटाया जाए। न्यायालय के आदेश पर...

तिकुनियां। ग्राम पंचायत बरसोला कला में गांव में कब्जा हटवाने गई तहसील प्रशासन, पुलिस सुरक्षा बल जेसीबी मशीन सहित वापस लौटना पड़ा है। इस बीच गांव में तनाव भरा माहौल बना रहा। भूमि पर काबिज लोगों ने बताया कि अधिकारी आते तो ज्ञापन दिया जाता। हम सबकी मांगे हैं पहले हमें नयी जगह देकर के बसा दिया जाए, इसके बाद हटाया जाए। फिलहाल न्यायालय के अमीन कमिश्नर तथा सुरक्षा बल जेसीबी मशीन के वापस चले जाने पर काबिजदारों ने राहत की सांस ली है। सोमवार को सुबह नौ बजे न्यायालय के अमीन कमिश्नर वीरेंद्र कुमार, पवन कुमार, मिट्ठू राम राणा, पियून विवेक राजवंशी पुलिस सुरक्षा बल तथा दो जेसीबी मशीन के साथ बरसोला कला गांव पहुंचे।
अमीन कमिश्नर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बरसोला कला गांव में मोहर्रम अली पुत्र अब्दुल करीम की जमीन पर न्यायालय में उनका वाद चल रहा है। जिसकी डिग्री मोहर्रम अली के नाम हुई है। इन्हें जमीन पर काबिज लोगों से मुक्त करा कर देना था। इस बाबत अमीन कमिश्नर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि डिग्री दार मोहर्रम अली शाम पांच बजे तक घटनास्थल पर नहीं आए तो कार्रवाई नहीं हो सकी । पांच बजे तक प्रतीक्षा करने के बाद संपूर्ण पुलिस बल सहित सभी लोग वापस हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।