Land Grabbing Allegations in Mahishi Woman Seeks Legal Action मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाते केस दर्ज, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsLand Grabbing Allegations in Mahishi Woman Seeks Legal Action

मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाते केस दर्ज

महिषी थाना क्षेत्र के कोहबरबा में महेश यादव की पत्नी सती देवी ने कुछ लोगों पर जबरन जमीन कब्जा करने, मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया है। उन्होंने नौ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिषी थानाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 20 May 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाते केस दर्ज

महिषी एक संवाददाता । महिषी थाना क्षेत्र के कोहबरबा में रह रहे घोघसम निवासी महेश यादव की पत्नी सती देवी ने महिषी थाना में गांव के ही कुछ लोगों पर जबरन जमीन कब्जा करने व विरोध करने पर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाते विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में उन्होंने गांव के हीं खुशी लाल यादव, बालेश्वर यादव, परमेश्वरी यादव, विजय यादव सहित नौ लोगों पर जमीन पर आकर जबरन खूंटा गाड़ने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर उसको जमीन पर पटक कर बाल खींचने, चेन व नकदी सहित बचाव में आये उसके पति पर गोली चलाने का आरोप लगाया, लेकिन गोली नहीं लगी जिससे वे बाल बाल बच गए।

इस सम्बन्ध में महिषी थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।