All 138 Students of Nalanda Vidya Mandir Pass Shivam Kumar Tops 10th Grade with 94 Marks नालंदा विद्या मंदिर के सभी 138 छात्र हुए सफल :, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsAll 138 Students of Nalanda Vidya Mandir Pass Shivam Kumar Tops 10th Grade with 94 Marks

नालंदा विद्या मंदिर के सभी 138 छात्र हुए सफल :

नालंदा विद्या मंदिर के सभी 138 छात्र हुए सफल :नालंदा विद्या मंदिर के सभी 138 छात्र हुए सफल :नालंदा विद्या मंदिर के सभी 138 छात्र हुए सफल :

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 13 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
नालंदा विद्या मंदिर के सभी 138 छात्र हुए सफल :

नालंदा विद्या मंदिर के सभी 138 छात्र हुए सफल : 10वीं में 138 छात्र शामिल हुए। सभी 57 छात्राएं और 81 छात्र सफल रहे। 94 फीसद अंक के साथ शिवम कुमार अव्वल रहे। श्वेता कुमारी नेहा को 93 तो प्राची कुमारी को 92 फीसद अंक मिले। 12वीं में 23 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से आठ ने 80 फीसद से अधिक अंक लाए हैं। आस्था रानी 89 फीसद अंक के साथ स्कूल टॉपर रही। दूसरे नंबर पर 85.4 फीसद के साथ मोनिका मेहता तो तीसरे नंबर पर 85.2 फीसद अंक के साथ प्रिया कुमारी रहीं। डैफोडिल पब्लिक स्कूल के सौरभ 12वीं टॉपर बिहारशरीफ, निज संवाददाता।

पब्लिक स्कूल के सौरभ राज 93.8 फीसद अंक के साथ 12वीं में टॉपर रहे। सचिव डॉ. रविचंद कुमार ने बताया कि इस स्कूल से 35 छात्र व 16 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। आयुष राज को 91.8 तो जाह्नवी प्रियदर्शिनी को 90.2 फीसद अंक मिले। यहां से 10वीं वर्ग में 85 छात्रा समेत 186 छात्रों ने परीक्षा दी थी। रौशन कुमार को 96.4 फीसद, रोहित कुमार को 95.4 फीसद अंक मिले। तो माधव रंजन को 94.2 फीसद अंक मिले। गोल्डेन बेल पब्लिक स्कूल के सभी छात्र हुए सफल बिहारशरीफ। गोल्डेन बेल पब्लिक स्कूल 10वीं में 216 छात्रों ने परीक्षा दी थी। सभी 141 छात्र व 75 छात्राएं सफल रहीं। अनंद सिन्हा 95.6 फीसद अंक के साथ स्कूल में अव्वल रहा। आर्यन राज 93.6 फीसद अंक के साथ दूसरे तो 92.6 फीसद अंक के साथ मोनी कुमारी तीसरे स्थान पर रही। 35 छात्र व 13 छात्राएं इंटर परीक्षा में शामिल हुई थीं। इनमें से अनुकुल कुमार को 88.4, हितन कुमार को 88.2, यशस्वी को 86.2 तो पियुष राज को 81.4 फीसद अंक मिले हैं। संत जोसेफ एकेडमी की मैट्रिक टॉपर बनी आरुषि बिहारशरीफ। संत जोसेफ एकेडमी से10वीं में 367 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 22 छात्रों ने 90 फीसद से अधिक तो 58 छात्रों ने 80 फीसद से अधिक अंक लाए हैं। आरुषि रानी को 96.8 फीसद तो पिहु कुमारी को 95.2 फीसद अंक मिले हैं। वहीं इन्सा प्रवीण को 94.6 फीसदी अंक मिले हैं। 12वीं में 41 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। आठ छात्रों ने 80 फीसद से अधिक अंक लाए हैं। अंकित राज ने 90 फीसद अंक लाकर अपना परचम लहराया है। अवंतिका सिन्हा 88.7 फीसद अंक के साथ दूसरे तो प्रियांशी सिन्हा 87.8 फीसद अंक के साथ तीसरे नंबर पर रहीं। मनीषा भारती को 87.4 फीसद अंक मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।