सड़क पार कर रही 5 वर्षीया बच्ची को बस ने कुचला, मौत
सड़क पार कर रही 5 वर्षीया बच्ची को बस ने कुचला, मौत सड़क पार कर रही 5 वर्षीया बच्ची को बस ने कुचला, मौत

सड़क पार कर रही 5 वर्षीया बच्ची को बस ने कुचला, मौत शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अम्बारी गांव के पास हुआ हादसा पुलिस ने बस को किया जब्त, चालक को लिया हिरासत में शेखोपुरसराय, एक संवाददाता। प्रखंड के अंबारी गांव के पास बरबीघा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने पांच वर्षीया बालिका को कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौत हो गयी। मृत बालिका की पहचान अंबारी गांव निवासी संटु पासवान की पुत्री के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद चावल वाहन लेकर भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्ची सड़क पार कर रही थी।
इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बस ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर स्थिति में बच्ची को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बिहारशरीफ ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग भड़ गये। बस चालक को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन, चालक ने मौका पाकर बस लेकर शेखोपुरसराय थाना पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। आधे घंटे तक लोगों ने जाम रखी सड़क: नाराज परिजन और गांव के लोग ने गांव के पास ही सड़क को जाम कर दिया। बाद में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समझाने पर लोग शांत हुए। करीब आधे घंटे तक गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहा। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि बस को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के संबंध में शेखपुरा के यातायात थाना केस दर्ज किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।