जिले के स्टेट हाइवे पर दर्जनों सूखे पेड़ दुर्घटना को दे रहे हैं आमंत्रण
मधुबनी जिले में स्टेट हाइवे पर खड़े सूखे पेड़ से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। पथ निर्माण एवं वन विभाग की लापरवाही के कारण सूखे पेड़ नहीं काटे जा रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हाल ही में...

मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। जिले में स्टेट हाइवे पर खड़े सूखे पेड़ से दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है। मधुबनी से बेनीपट्टी जाने वाली स्टेट हाइवे सड़क एवं मधुबनी से सकरी जानेवाली स्टेट हाइवे सड़क में दर्जनों की संख्या में सूखे पेड़ है। इससे उक्त सड़क में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पथ निर्माण विभाग एवं वन विभाग की उदासीनता से सूखा पेड़ नहीं काटा जा रहा है। इससे आंधी पानी में पेड़ गिरने पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। 7दो दिन पहले ही शहर के राम चौक के पास हल्की आंधु आने से विशाल पड़े बीच सड़क पर गिर गया।
इसकी चपेट में रिक्शा आ गया जो टूट गया। रिक्श चालक व आसपास के लोग बाल-बाल बच गए। स्टेट हाइवे की देखरेख पथ निर्माण विभाग करता है। स्थानीय प्रभाष झा, मनोज झा, सुरेश कुमार, सुबोध कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि पूर्व में सूखे पेड़ गिरने से जिले में कई हादसा हो चुका है। फिर भी विभाग स्टेट हाइवे मुख्य सड़क से सूखे हुए बेकार पेड़ को नहीं हटा रही है। इससे भारी वाहनों के वहां से गुजरने पर धमक पर किसी भी समय पेड़ गिरने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। वाहन चालकों को सूखे पेड़ के समीप से गुजरने पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई वाहन चालक वहां से तेज में गाड़ी निकालते हैं। ताकि कहीं उनके ऊपर पेड़ न गिर जाए। फिर भी संबंधित विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। अवकाशप्राप्त अभियंता फिदा हुसैन बताते हैं कि अगर नगर निगम इन सूखे पेड़ों की नीलामी कर दे तो नगर निगम को अच्छी आमदनी भी होगी और शहर भी सुंदर दिखेगा। लोगों को आंधी व पानी में पेड़ गिरने का डर भी नहीं रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।