डीएमएफ मद में अबतक 16 लाख से अधिक राशि प्राप्त
सहरसा में जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) ने 2024-25 में 6 करोड़ से अधिक राजस्व वसूला। पिछले वित्तीय वर्ष 23-24 में कुल 20 करोड़ 24 लाख रुपए की प्राप्ति हुई। पीएमकेकेकेवाई के तहत खनन से प्रभावित लोगों की...

सहरसा। डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फाउंडेशन यानी डीएमएफ 2 प्रतिशत रायल्टी राशि प्राप्त कर राशि जमा की जाती है। पिछले वर्ष बालू मद एवं ईंट भट्टा मद में 4 लाख 93 लाख सहित अबतक लगभग 16 लाख राजस्व प्राप्ति हुई है। डीएमएफ की राशि से विभिन्न कारणों से प्रभावित लोगों की मदद के मद में सुरक्षित रखा जाता है। प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेकेवाई) तहत इस कार्यक्रम का उद्देश्य डीएमएफ द्वारा उत्पन्न धन की मदद से खनन संबंधी कार्यों से प्रभावित लोगों और क्षेत्रों के कल्याण के लिए काम करना है। जानकारी अनुसार जिला खनिज फाउंडेशन यानी डीएमएफ गैर-लाभकारी ट्रस्ट हैं जिनका गठन खान और खनिज विकास और विनियमन, एमडीआर तहत खनन से संबंधित कार्यों से प्रभावित व्यक्तियों और क्षेत्रों के हित और लाभ में काम करने के उद्देश्य से किया गया है।
इसका संचालन राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है। डीएमएफ के लिए धनराशि जिला स्तर पर एकत्र की जाती है। वर्ष 23-24 की अपेक्षा 24-25 में 6 करोड़ से अधिक वसूली : वर्ष 23-24 की अपेक्षा वर्ष 24-25 में 6 करोड़ से अधिक राशि खनन विभाग ने प्राप्त की। जानकारी अनुसार वित्तीय वर्ष 23-24 में लगभग विभिन्न मद में 20 करोड़ 24 लाख 18 हजार रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई। कहते सहायक निदेशक: जिला खनन विभाग द्वारा द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष लक्ष्य के विरुद्ध विभाग योजना में अधिकाधिक राजस्व संग्रह किया गया। आनंद प्रकाश, सहायक निदेशक, जिला खनन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।