Illegal Occupation Removed from Government Land in Sohans Khas Village अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsIllegal Occupation Removed from Government Land in Sohans Khas Village

अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Siddhart-nagar News - 19 एसआईडीडी 12: तहसीलदार डॉ.संतराज सिंह ने सोमवार को सोहांस खास गांव में राजस्व व पुलिस टीम के साथ सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाया।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 20 May 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डीएम डॉ.राजा गणपति आर के निर्देश पर तहसीलदार डॉ. संतराज सिंह ने सोमवार को नौगढ़ तहसील क्षेत्र के सोहांस खास गांव में राजस्व व पुलिस टीम के साथ सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाया। यहां पर सड़क से सटे 125 वर्ग मीटर बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा था जिसे बुलडोजर से हटाया गया। तहसीलदार डॉ.संतराज सिंह ने बताया कि अवैध कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिया गया था। बावजूद कब्जेदार ने नहीं हटाया। इसके बाद सोमवार को उस्का पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कब्जा हटवा दिया गया। इस दौरान कब्जेदार राधेश्याम से कहां सुनी भी हुई।

तहसीलदार ने बताया कि इस बेश कीमती भूमि पर लाइब्रेरी बनाई जाएगी। एसडीएम कल्याण सिंह मौर्य ने कहा कि अभियान चला कर लगातार अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं। किसी भी अवैध कब्जदार भू माफिया को बक्शा नहीं जाएगा। राजस्व टीम में लेखपाल विजय यादव, महेंद्र साहनी, आशुतोष मौर्य, राजस्व निरीक्षक गिरीश चंद्र मिश्र, राजेश गुप्त आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।