Accident on Agra-Lucknow Expressway Car Overturns Three Injured बेकाबू कार डिवाइडर फांद दूसरी लेन में पलटी, पिता पुत्र समेत तीन जख्मी, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsAccident on Agra-Lucknow Expressway Car Overturns Three Injured

बेकाबू कार डिवाइडर फांद दूसरी लेन में पलटी, पिता पुत्र समेत तीन जख्मी

Unnao News - बेकाबू कार डिवाइडर फांद दूसरी लेन में पलटी, पिता पुत्र समेत तीन जख्मी बेकाबू कार डिवाइडर फांद दूसरी लेन में पलटी, पिता पुत्र समेत तीन जख्मी

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 20 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
बेकाबू कार डिवाइडर फांद दूसरी लेन में पलटी, पिता पुत्र समेत तीन जख्मी

गंजमुरादाबाद, संवाददाता। बांगरमऊ थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित रसूलपुर मझगांव गांव के पास सोमवार अलसुबह बेकाबू कार डिवाइडर पर चढ़ दूसरी लेन में पहुंच कर पलट गई। हादसे के समय कार में सवार तीन लोग जख्मी हो गया। घायलों में पिता पुत्र समेत तीनों की हालत नाजुक देख सीएचसी डॉक्टर ने रेफर कर दिया है। बिहार प्रांत जिला वैशाली के थाना हाजीपुर क्षेत्र के रहने वाले उमेश चंद्र पाठक का बेटा राजेश कुमार अपनी पत्नी पूनम व बेटे प्रशांत व निशांत तथा बहू शिल्पी पत्नी प्रशांत के साथ कार से अपने गृह जनपद से वृंदावन मथुरा जा रहे थे।

तभी सोमवार अलसुबह बांगरमऊ थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित रसूलपुर मझगांव गांव के निकट किसी हालत में कार बेकाबू होकर बीच डिवाइडर पर चढ़कर विपरीत दिशा में जाकर पलट गई। हादसे में सवार राजेश, प्रशांत व पूनम तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हादसे के बाद यूपीडा टीम के सहयोग से बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख घायलों को रेफर कर दिया है। उसके बाद यूपीडा टीम ने घटनास्थल पर रेस्क्यू कर दुर्घटनाग्रस्त कार को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।