Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar will get its fourth airport this year know how far work has progressed

बिहार को इसी साल मिल जाएगा चौथा एयरपोर्ट, जानिए कहां तक पहुंचा काम

बिहार के लोगों को इसी साल चौथा एयरपोर्ट मिल जाएगा। राज्य और केंद्र सरकार इसकी तैयारी में जुटी है। एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही चौथे हवाई अड्डे को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटना/पूर्णियाSat, 15 March 2025 07:23 AM
share Share
Follow Us on
बिहार को इसी साल मिल जाएगा चौथा एयरपोर्ट, जानिए कहां तक पहुंचा काम

बिहार में आने वाले समय में हवाई सेवा को नए पंख लगने वाले हैं। राज्य को इसी साल चौथा एयरपोर्ट मिलने जा रहा है। नीतीश सरकार का दावा है कि पटना, गया और दरभंगा के बाद पूर्णिया से जल्द ही विमान उड़ने लगेंगे। पूर्णिया एयरपोर्ट का काम अभी चल रहा है। इसके शुरू होने के बाद सीमांचल क्षेत्र सीधे तौर देशभर से हवाई सेवा से जुड़ जाएगा। पश्चिम बंगाल और नेपाल तक के लोगों को भी इससे सुविधा होगी।

बिहार विधानसभा में 3 मार्च को बजट भाषण के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दावा किया था कि पूर्णिया हवाई अड्डा से अगले तीन महीने में विमान उड़ान भरने लगेंगे। यानी कि जून-जुलाई 2025 से यहां से विमानों का संचालन शुरू होने की संभावना है। हालांकि, अभी पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन और अन्य सुविधाएं विकसित करने का काम बाकी है। स्थानीय लोग अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बिहार दौरे में इसके शिलान्यास की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार के एक और शहर में बनेगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट? केंद्र को लिखेगी नीतीश सरकार

सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार श्रीवास्तव ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नागरिक विमानन मंत्री किंजरायु राम मोहन नायडू को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट पीएम पैकेज बिहार 2015 का हिस्सा है। यह सालों से उपेक्षा का शिकार रहा है। अब केंद्र और बिहार की सरकार ने इसके काम में तेजी दिखाई, जो सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए टेंडर अवार्ड हो चुका है। एप्रन, टैक्सीवेज, जीएसई रोड और अन्य कार्यों के लिए भी टेंडर अवार्ड का काम अंतिम चरण में है। इसके अलावा पूर्णिया एयरपोर्ट सिविल एनक्लेव को नेशनल हाइवे 31 से फोरलेन सड़क के जरिए जोड़ने का काम भी शुरू हो गया है। ऐसे में जल्द ही इसका शिलान्यास कराया जाए, ताकि निर्माण कार्यों में तेजी से आ सके।

ये भी पढ़ें:पटना और बिहटा एयरपोर्ट पहुंचे नीतीश, अफसरों ने बताया कब तक पूरा होगा काम

पूर्व में जारी टेंडर के मुताबिक पूर्णिया एयरपोर्ट पर 45 करोड़ रुपये की लागत से अंतरिम टर्मिनल भवन बनाया जाना है। हालांकि, फरवरी महीने में टेंडर लगभग 33 करोड़ में ही फाइनल हुआ था। टेंडर अवार्ड होने के बाद 3 से 4 महीने में इसके निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। पूर्णिया हवाई अड्डा शुरू होने के बाद यह बिहार का चौथा ऑपरेशनल एयरपोर्ट बन जाएगा। अभी पटना, गया और दरभंगा से विमानों का संचालन हो रहा है।

बिहार के इन शहरों में भी बनेंगे एयरपोर्ट

पटना के पास बिहटा में नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जा रहा है, पीएम मोदी अगले महीने इसका शिलान्यास कर सकते हैं। इसके अलावा नालंदा के राजगीर, पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल और भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की योजना है। ये तीनों एयरपोर्ट बिल्कुल नए तरीके से विकसित होंगे। इसके अलावा, आने वाले समय में सुपौल के बीरपुर, मधुबनी, सहरसा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मुंगेर और पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में छोटे एयरपोर्ट शुरू किए जाएंगे। यहां से छोटे 19 सीटर वाले विमानों का संचालन किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।