पटना और बिहटा एयरपोर्ट पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, अफसरों ने बताया कब तक पूरा होगा काम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचकर नए टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके साथ ही वे बिहटा एयरपोर्ट पहुंचे और वहां प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण किया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट और बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा है। अफसरों ने सीएम को बताया कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का काम जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, बिहटा में भी नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाना है, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में कर सकते हैं।
नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर कैफेटेरिया, आधुनिक लाउंज, पार्किंग, चेक इन काउंटर समेत टर्मिनल के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सीएम को बताया कि आगामी जून महीने तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। यहां 11 एयरो स्टेशन बनाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग निर्माण कार्य का लगातार निरीक्षण करते रहे हैं। बचे हुए कार्यों को तेजी से पूरा करें, ताकि हवाई यात्रियों को और सुविधा मिल सके। पटना एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसे देखते हुए एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। इसमें यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। इस हवाई अड्डे से अधिक से अधिक उड़ानें संचालित होने से बड़ी संख्या में यात्री हवाई यातायात का लाभ उठा सकेंगे।
बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास और पटना हवाई अड्डा के नए टर्मिनल का लोकार्पण जल्द
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगले महीने (अप्रैल में) बिहार दौरा संभावित है। इस दौरान पीएम पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट की नींव भी रखेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय अधिकारी इसकी तैयारी में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसी क्रम में गुरुवार को दोनों जगह निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। पीएमओ से मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तारीख घोषित कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।