Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather Report meteorological department Predicts rain in state orange and yellow alert

Bihar Weather Report: किसान और आम लोग रहें सावधान, पूरे बिहार में झमाझम बारिश के आसार, इन नदियों का बढ़ेगा जलस्तर

Bihar Weather Report: पटना सहित राज्य के 14 जिलों में अति भारी और भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश भर में गरज-तड़क के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं छह जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज और आठ जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSun, 15 Sep 2024 12:55 AM
share Share

Bihar Weather Report : पटना सहित पूरे बिहार में रविवार को आंधी के साथ बारिश होगी। इस दौरान उत्तर बिहार के मुकाबले दक्षिण बिहार के अधिक जगहों पर बारिश होने की आशंका है। वहीं पटना सहित राज्य के 14 जिलों में अति भारी और भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश भर में गरज-तड़क के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं छह जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज और आठ जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है। शनिवार से ही प्रदेश के ज्यादातर शहरों में मौसम का मिजाज बदल गया। इस दौरान पटना सहित कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। प्रदेश में बारिश होने और बादल छाए रहने के कारण लोगों को एक सप्ताह बाद भीषण गर्मी से राहत मिली।

निचले क्षेत्रों के जलस्तर में होगी बढ़ोतरी

बिहार में मानसून की गतिविधि एवं वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने और बादल के नीचे होने के कारण राज्य के कुछ जिलों में वज्रपातकी प्रबल आशंका है। ऐसी स्थिति में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। गंडक, बागमती, पुनपुन, सोन आदि नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की प्रबल आशंका है। निचले क्षेत्रों में जलजमाव हो सकता है।

इन जिलों में भारी बारिश संभव

रविवार को 14 जिलों में अति भारी और भारी बारिश की चेतावनी है। जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, अरवल और बांका जिले के एक या दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं पटना, रोहतास, कैमूर, जहानाबाद, नालंदा, मुंगेर और भागलपुर जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।

21 जिलों में हुई बारिश

शनिवार को 21 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। भागलपुर में 33, दरभंगा में 44.2, सुपौल में 15.7, शेखपुरा में 15, बेगूसराय में 44.5, नवादा में 53.5 मिमी बारिश हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें