Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Police Job openings again applications for 19838 constable recruitment from 18 March

बिहार पुलिस में फिर निकली नौकरी, 19838 सिपाही बहाली के लिए 18 मार्च से आवेदन

बिहार पुलिस में सिपाही के 19838 पदों पर बहाली के लिए 18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। वहीं, पहले से चल रही 21391 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, इसका फाइनल रिजल्ट जल्द आने वाला है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 11 March 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
बिहार पुलिस में फिर निकली नौकरी, 19838 सिपाही बहाली के लिए 18 मार्च से आवेदन

Bihar Police Constable Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार पुलिस में सिपाही के पदों पर फिर से बहाली निकली है। सिपाही के 19838 पदों पर इस साल भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया इसी महीने शुरू होने जा रही है। केंद्रीय चयन पर्षद, सिपाही भर्ती के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिपाही बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 मार्च से लिए जाएंगे। वहीं, आवेदन भरने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल निर्धारित की गई है।

जितेंद्र कुमार ने बताया कि पहले से चल रही 21391 सिपाही पदों पर बहाली की प्रक्रिया 10 मार्च को पूरी हो गई है। इस भर्ती का फाइनल रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्च अंत या अप्रैल महीने की शुरुआत में इस बहाली का परिणाम जारी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:पटना में सिपाही ने पत्नी को मार डाला, हत्या के बाद फरार; कमरे में मिला शव

दूसरी ओर, बिहार में अब 19838 सिपाही बहाली की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस बहाली के तहत उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के अलावा फिजिकल टेस्ट भी देना होगा। इस भर्ती का विज्ञापन मंगलवार को प्रकाशित किया जा रहा है।

दूसरी ओर, बिहार में अब 19838 सिपाही बहाली की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस बहाली के तहत उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के अलावा फिजिकल टेस्ट भी देना होगा। इस भर्ती का विज्ञापन मंगलवार को प्रकाशित किया जा रहा है। नई बहाली में 6717 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगे। इसके अलावा ईडब्लूएस, एससी, एसटी, ईबीसी और ओबीसी के लिए भी कुछ पद आरक्षित हैं। पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए अलग से 595 पद हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें