नीतीश के बाद चिराग और मांझी भी समर्थन में, वक्फ बिल पर बिहार एनडीए एकजुट हुआ
वक्फ संशोधन बिल पर बिहार एनडीए एकजुट हो गया है। नीतीश की जेडीयू के बाद चिराग पासवान की एलजेपी-आर और जीतनराम मांझी की हम ने भी इस बिल पर मोदी सरकार को समर्थन दे दिया है।

वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में बिहार एनडीए एकजुट हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एवं जीतनराम मांझी की पार्टियों ने भी इस मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को अपना समर्थन दे दिया है। चिराग की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों को अगले दो दिनों तक सदन में उपस्थित रहने को कहा है। वहीं, मांझी ने कहा कि जब वक्फ संशोधन बिल पास होगा, उस दिन देश के हर मुसलमान 'मोदी है तो मुमकिन' कहेंगे।
केंद्र सरकार बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश करेगी। इस पर 8 घंटे चर्चा का समय रखा गया है। अब तक जेडीयू के साथ ही एलजेपी-आर ने इस बिल पर अपने पत्ते नहीं खोले थे। मगर शाम में दोनों ही पार्टियों ने व्हिप जारी कर अपने सांसदों को सदन में सरकार के फैसले का समर्थन करने को कहा है। इससे स्पष्ट हो गया है कि बिहार में एनडीए के सभी घटक दल वक्फ बिल को लेकर मोदी सरकार के साथ हैं।
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक एवं पार्टी के इकलौते सांसद जीतनराम मांझी ने मंगलवार शाम को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वक्फ बिल पर अपना समर्थन करने की घोषणा की। उन्होंने दावा किया कि वक्फ संशोधन बिल 2025 कई राजनैतिक दलों के सपनों को चकनाचूर कर देगा। जो दल अभी तक वक्फ बिल को लेकर मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे थे, उन्हें हमारी सरकार करारा जवाब देने जा रही है।
लोकसभा में एलजेपी-आर के मुख्य सचेतक एवं जमुई से सांसद अरुण भारती ने 3 लाइन का व्हिप जारी कर सभी सदस्यों को 2 और 3 अप्रैल को सदन में रहने को कहा है। इस दौरान पार्टी के पांचों सांसदों से सरकार के पक्ष का समर्थन करने का भी निर्देश दिया गया है। इससे पहले जेडीयू और बीजेपी ने भी इसी तरह का व्हिप जारी किया था।