Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Land Survey work of every Amin will be investigated big order of Revenue Land Department regarding e measurement

Bihar Land Survey: बिहार में हर अमीन के काम की होगी जांच, ई-मापी को लेकर राजस्व भूमि विभाग का बड़ा आदेश

बिहार जमीन सर्वे में लगे हर अमीन के काम की जांच होगी। जिसका आदेश राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दिया है। ई-मापी की संख्या को लेकर विभाग ने नाराजगी जताई है। और अधिकारियों को ई-मापी में बढ़ोतरी लाने का निर्देश दिया है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोFri, 25 Oct 2024 08:05 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में हर अमीन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच होगी। जांच में यह देखा जाएगा कि वह तय मापदंडों एवं विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप काम कर रहे हैं या नहीं। अमीनों द्वारा की जा रही मापी की संख्या को लेकर भी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने नाराजगी जतायी है। विभागीय अधिकारियों को इसमें और वृद्धि लाने का निर्देश दिया। शुक्रवार को विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के कार्यालय कक्ष में राजस्व संबंधी विषयों की समीक्षा की गयी।

बैठक में पाया गया कि ई-मापी के निबटारे की दर में वृद्धि हुई है, लेकिन उसे और बढ़ाने की जरूरत है। अपर मुख्य सचिव ने कहा अस्वीकृत आवेदनों में से सैंपल लेकर चेक करने की जरूरत है, ताकि पता चल सके कि अस्वीकृति का आधार सही है या गलत। अबतक प्राप्त आवेदनों में से एक चौथाई के अस्वीकृत होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि जिलावार अमीनों के कार्यों का आउटपुट निकाला जाय, ताकि यह पता चल सके कि एक अमीन ने एक माह में औसतन कितनी मापी की है।

ये भी पढ़ें:धीमा पड़ गया भूमि सर्वेक्षण का काम, आवेदन भी पेंडिंग; जमीन मालिक परेशान

विभाग के आईटी सेक्शन को कहा गया कि ई-मापी पोर्टल पर यह सूचना डालें कि रैयत मापी में अपना मोबाइल नंबर डालें, ताकि सही जानकारी उन तक पहुंच सके। ऐसा नहीं होने पर ढेर सारी जरूरी सूचनाएं उन तक नहीं पहुंच पा रही हैं। समीक्षा में पाया गया कि अब तक ई-मापी के कुल 86500 आवेदन विभाग को मिले हैं, इनमें 40 हजार से अधिक आवेदकों ने ऑनलाइन तरीके से भुगतान किया है।

जिन लोगों ने ऑनलाइन भुगतान किया है, उनमें 38 हजार से अधिक आवेदकों को मापी की तारीख ऑनलाइन मिल चुकी है। जिन रैयतों ने ऑनलाइन तरीके से मापी कराई है, उनमें 22,274 मापी प्रतिवेदन आवेदक के पास ऑनलाइन भेज दिया गया है। बाकियों को भी भेजा जा रहा है। कई आवेदन अंचल अधिकारी के स्तर पर अनुमोदन को लेकर लंबित हैं। इन्हें शीघ्र भेजने का निर्देश बैठक में दिया गया। बैठक में विभाग के सचिव जय सिंह भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:जमीन के पुराने दस्तावेज समझना होगा आसान, अमीन-कानूनगो को मिलेगी कैथी लिपि बुकलेट

सर्वाधिक ई-मापी के आवेदन

भागलपुर - 5084

पूर्णिया - 5080

मुजफ्फरपुर- 5008

कम आए ई-मापी के आवेदन

अरवल - 563

शेखपुरा - 668

जहानाबाद- 732

अगला लेखऐप पर पढ़ें