Bihar Land Survey: बिहार में क्यों धीमा पड़ गया भूमि सर्वेक्षण का काम, आवेदन भी पेंडिंग पड़े; जमीन मालिक परेशान
Bihar Land Survey: भूमि सर्वे को लेकर अंचल क्षेत्र अंतर्गत मौजा में व शिविर कार्यालयों में अमीन द्वारा प्रपत्र 2 स्व घोषणा पत्र व प्रपत्र 3 (1) वंशावली के साथ जमीन से जुड़े साक्ष्य जमा लिया जा रहा है। एक शिविर प्रभारी ने बताया कि रैयतों को दस्तावेज इकट्ठा करने के लिए समय दिया गया है।
Bihar Land Survey: राज्य सरकार भूमि सर्वे कर सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराने और जमीन रिकॉर्ड को पारदर्शी बनाने के लिए विशेष भूमि सर्वेक्षण कर रही है। इसका कार्य सारण में कुछ धीमा पड़ गया है। इसका कारण भूमि सर्वे सीमा तीन माह - बढ़ने व कागजात दुरुस्त नहीं होना बताया जा रहा है।रैयतों द्वारा सर्वे में कागजात जमा करने के लिए कागजात में त्रुटि के सुधार के लिए परिमार्जन प्लस पोर्टल पर आवेदन किया गया है लेकिन आवेदन पेंडिंग रहने के कारण रैयत परेशान हैं। इस कारण अब तक काफी कम संख्या में रैयतों द्वारा कागजात जमा किया गया है। विशेष सर्वेक्षण अमीन - द्वारा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मौजा में गत 31 अगस्त तक आमसभा का कार्य पूरा हो गया है।
इसके बाद भूमि सर्वे को लेकर अंचल क्षेत्र अंतर्गत मौजा में व शिविर कार्यालयों में अमीन द्वारा प्रपत्र 2 स्व घोषणा पत्र व प्रपत्र 3 (1) वंशावली के साथ जमीन से जुड़े साक्ष्य जमा लिया जा रहा है। एक शिविर प्रभारी ने बताया कि रैयतों को दस्तावेज इकट्ठा करने के लिए समय दिया गया है।
जिनका कागजात पूरा है वह स्व घोषणा पत्र जमा कर रहे हैं पर अब तक काफी कम संख्या में रैयतों ने कागजात जमा किया है। प्रत्येक मौजा में अमीन जाकर बाउंड्री वेरिफिकेशन कार्य कर रहे हैं। बताया कि नाम गलत होने को लेकर कई शिविर कार्यालय पहुंच रहे हैं।