Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Land Survey Attention land owners You will not be able to submit documents online till this date know the reason

बिहार में जमीन सर्वे पर फिर लगा ब्रेक, इस तारीख तक जमा नहीं कर सकेंगे ऑनलाइन दस्तावेज, जानें वजह

बिहार में चल रहे जमीन सर्वे में फिर से रुकावट आ गई है। 21 फरवरी तक ऑनलाइन दस्तावेज और वंशावली जमा करने की प्रक्रिया बंद हो गई है। बताया जा रहा है कि सर्वर में समस्या आना के कारण राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने फैसला लिया है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोSun, 9 Feb 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में जमीन सर्वे पर फिर लगा ब्रेक, इस तारीख तक जमा नहीं कर सकेंगे ऑनलाइन दस्तावेज, जानें वजह

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के स्तर से चल रहे जमीन सर्वे की प्रक्रिया में 21 फरवरी तक के लिए फिर रुकावट आ गई है। ऑनलाइन दस्तावेज और वंशावली जमा करने की प्रक्रिया फिलहाल बंद हो गई है। इसकी मुख्य वजह इसके सर्वर में समस्या आना है। इसे लेकर भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने स्वघोषणा-पत्र जमा करने में आम लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर इसकी ऑफलाइन व्यवस्था की है। लोग स्वघोषणा भरकर संबंधित अंचल कार्यालय परिसर में लगे शिविरों में जमा कर सकते हैं। 22 फरवरी से ऑनलाइन दस्तावेजों को जमा करने की व्यवस्था फिर पहले की तरह शुरू हो जाएगी। इससे संबंधित एक एडवाइजरी निदेशालय के स्तर से जारी की गई है। सर्वे निदेशालय की वेबसाइट पर भी इसकी सूचना दी गई है।

निदेशालय द्वारा राज्य के सभी 9 प्रमंडलों के लिए अलग-अलग सर्वर का प्रावधान किया जा रहा है। इसमें 3 प्रमंडल भागलपुर, पूर्णिया और मुंगेर का सर्वर अलग कर दिया गया है। शेष बचे 6 प्रमंडलों का सर्वर अलग करने का काम अभी चल रहा है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसी वजह से ऑनलाइन दस्तावेज जमा करने में समस्या आ रही है। गौरतलब है कि पिछले महीने भी सर्वर में समस्या आ गई थी, जिसके बाद 20 से 25 दिनों तक ऑनलाइन माध्यम से दस्तावेजों को जमा करने की प्रक्रिया बंद हो गई थी। इसी दौरान विभाग ने सभी प्रमंडलों का सर्वर अलग-अलग करने का निर्णय लिया था। इसकी प्रक्रिया अभी जारी है। हालांकि बीच में ऑनलाइन दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। अब फिर से समस्या आने के कारण इसे बंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:Bihar Land Survey: जमाबंदियों को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान,करा लें ये काम
ये भी पढ़ें:नीतीश सरकार को बड़ी कामयाबी, सर्वे में मिल गई 18 लाख एकड़ सरकारी जमीन
ये भी पढ़ें:आपकी जमीन पुश्तैनी, रैयती या गैर-मजरुआ; अब भूमि सर्वे के बाद तय होगा

मार्च तक स्वघोषणा की समयसीमा

बिहार में इस वर्ष मार्च तक स्वघोषणा के जरिए जमीन के दस्तावेज जमा करने की समयसीमा निर्धारित की गई है। लोग इस काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं। अब तक 78 लाख रैयतों ने स्वघोषणा समर्पित कर दिया है। सर्वर की समस्या दूर होते ही इसमें तेजी आने की संभावना है। उधर, विभागीय अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने किस्तवार शुरू करने के लिए फरवरी के अंतिम सप्ताह का समय निर्धारित किया है।

ये भी पढ़ें:जमीन सर्वे के लिए ऑनलाइन अपलोड नहीं हो रहा ब्योरा, सर्वर फुल; क्या बोले मंत्री
ये भी पढ़ें:जमीन के कागज का पन्ना फट गया है या दीमक चाट गया तो क्या होगा, मंत्री ने बताया
ये भी पढ़ें:जमीन सर्वे में दस्तावेज जमा करने की समय सीमा बढ़ेगी, भूमि सुधार विभाग का प्लान

निदेशालय ने की भूमि सर्वे की समीक्षा

भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने बीते शुक्रवार को द्वितीय चरण के 18 जिलों में भूमि सर्वे के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान बंदोबस्त पदाधिकारियों से जिलावार विशेष सर्वेक्षण नक्शों की उपलब्धता की जानकारी ली गई। यह बात सामने आई कि अधिकतर जिलों में सभी मौजों के नक्शों की आपूर्ति नहीं की गई है। सभी एजेंसियों को 15 फरवरी तक सभी मौजों में विशेष सर्वेक्षण का नक्शा उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। सभी पदाधिकारियों को नक्शा की जांच करने के लिए कहा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें