Hindi Newsबिहार न्यूज़Big boos for Nitish as Bihar land survey reveals around 18 lakh acres govt land

Bihar Land Survey: नीतीश की बड़ी सफलता, सर्वे में मिल गई 18 लाख एकड़ सरकारी जमीन

  • Bihar Land Survey: बिहार जमीन सर्वेक्षण को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने सर्वे में अब तक लगभग 18 लाख एकड़ सरकारी जमीन तलाशने में सफलता पाई है।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टाइम्स, अरुण कुमार, पटनाMon, 3 Feb 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Land Survey: नीतीश की बड़ी सफलता, सर्वे में मिल गई 18 लाख एकड़ सरकारी जमीन

बिहार में जारी जमीन सर्वे के बीच नीतीश कुमार सरकार ने अब तक सरकारी जमीन के 31 लाख खेसरा की पहचान की है जिसका रकबा 17.86 लाख एकड़ बन रहा है। ये जानकारी राजस्व और भूमि सुधार विभाग के द्वारा जारी आंकड़े में दी गई है। बिहार में इस तरह का लैंड सर्वे 70 साल के बाद हो रहा है जिसके जरिए सरकार अपनी जमीन भी खोज और पहचान रही है। इतने बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन को खोज निकालना राजस्व और भूमि सुधार विभाग की बड़ी काययाबी है। इस जमीन का उपयोग सरकारी योजनाओं और उद्योगपतियों के निवेश प्रस्तावों पर जमीन देने के लिए हो सकता है।

राज्य सरकार ने इससे पहले लाखों एकड़ सरकारी जमीन का खाता-खेसरा लॉक किया था, जिससे कोई उसमें हेरफेर ना कर पाए। राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पुष्टि के बाद सरकारी जमीन की सही तस्वीर सामने आएगी। उन्होंने कहा- “पिछली बार सर्वे दशकों पहले हुए थे तो संभावना है कि सरकारी जमीन का इस्तेमाल इस दौरान योजनाओं के लिए हुआ हो। इसलिए पुष्टि के बाद ही पता चलेगा कि अब कितनी सरकारी जमीन उपलब्ध है।”

जमीन के कागज का पन्ना फट गया है या दीमक चाट गया तो क्या होगा, मंत्री ने बताया

विभाग के एक सीनियर अफसर ने बताया कि सरकारी जमीन पूरे राज्य में फैली हुई है। इसलिए ये पहचान तो हो गई है कि कितनी जमीन है। अब जांच और पुष्टि के दौरान ये पता चलेगा कि उस पर कोई अवैध कब्जा या अतिक्रमण तो नहीं है। अगर ऐसी बात मिली तो उस पर कार्रवाई भी होगी। सभी जिलों के डीएम को सरकारी जमीन को जमीन माफियाओं से बचाने कहा गया है।

एसीएस ने कहा कि सरकारी जमीन के खेसरा को लॉक जिला स्तर पर बनाई गई समिति ने किया है। अगर किसी आदमी ने उस जमीन पर अपना दावा किया है तो उसके कागजात का परीक्षण वो समिति कर रही है। अगर किसी का दावा सही होगा तो प्रक्रिया के तहत उसे राहत मिलेगी। राज्य सरकार ने लोगों को जमीन के पेपर वगैरह दुरुस्त करने के लिए पर्याप्त समय देने के मकसद से पहले ही सर्वे की मियाद एक साल के लिए बढ़ाकर जुलाई 2026 कर दी है।

आपकी जमीन पुश्तैनी, रैयती या गैर-मजरुआ; अब भूमि सर्वे के बाद तय होगा

एसीएस सिंह ने कहा कि इस पूरी कवायद का मकसद राज्य की सारी जमीन के लैंड रिकॉर्ड को डिजिटल करना है ताकि दो लोगों के बीच जमीन के विवाद ना हों। उन्होंने कहा कि राज्य में कई आपराधिक वारदात के पीछे जमीन का विवाद कारण में रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में जमीन के विवाद सुलझाना बहुत लंबे समय से बाकी काम है और पहले की सरकारें इस मसले से दूर ही रहीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने चुनावी साल में राजनीतिक जोखिम के बावजूद जमीन के विवाद को निपटाने के लिए यह कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें:Land Survey: मंत्री दिलीप जायसवाल ने लिया एक्शन, 12 सीओ सस्पेंड, 189 का वेतन बंद
ये भी पढ़ें:धीमा पड़ गया भूमि सर्वेक्षण का काम, आवेदन भी पेंडिंग; जमीन मालिक परेशान
ये भी पढ़ें:Bihar Land Survey: हर अमीन के काम की होगी जांच, राजस्व भूमि विभाग का बड़ा आदेश
ये भी पढ़ें:जमाबंदी रसीद में खाता-खेसरा नंबर है गलत तो ना हों परेशान, जमीन सर्वे होगा
अगला लेखऐप पर पढ़ें