Bihar Land Survey: जमीन सर्वे के लिए अब ऑनलाइन अपलोड नहीं हो रहा ब्योरा, सर्वर फुल होने पर क्या बोले मंत्री
Bihar Land Survey: ऑफलाइन माध्यम से सर्वे शिविर में प्राप्त हुए आवेदनों को भी ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है। इस वजह से इसका सर्वर बेहद धीमा हो गया है और अब दस्तावेज अपलोड होने में बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है।
Bihar Land Survey: बिहार में हो रहे सर्वे के तहत जमीन का विवरण ऑनलाइन अपलोड नहीं हो रहा है। पिछले करीब एक सप्ताह से इसमें काफी समस्या आ रही है। इसकी मुख्य वजह इसके सर्वर का पूरी तरह से भर जाना है। इसमें दस्तावेजों को सहेजने के लिए अब पर्याप्त स्थान नहीं है। इसका समाधान निकालने के लिए बेल्ट्रॉन से बात की जा रही है। इसके ठीक होने में दो सप्ताह का समय लगने की संभावना है।
अब तक जमीन संबंधित 76 लाख दस्तावेज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को प्राप्त हो गए हैं। इसमें 41 लाख ऑनलाइन अपलोड हुए हैं जबकि 35 लाख दस्तावेज ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त हुए हैं। ऑफलाइन माध्यम से सर्वे शिविर में प्राप्त हुए आवेदनों को भी ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है। इस वजह से इसका सर्वर बेहद धीमा हो गया है और अब दस्तावेज अपलोड होने में बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है।
सर्वर में स्पेस की समस्या से निजात पाने के लिए प्रमंडलवार सर्वर तैयार किया जा रहा है। यानी प्रमंडलवार जमीन से जुड़े डाटा का संग्रह होगा। इस पर विभाग के स्तर से बेल्ट्रॉन से लगातार बात की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द समस्या का समाधान निकाला जा सके। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि इस समस्या को दूर करने के लिए कार्य किया जा रहा है। 1 सप्ताह से 10 दिन में इसे पूरी तरह से दूर कर लिया जाएगा। नए सर्वर को स्थापित करने के लिए बेल्ट्रॉन को निर्देश दे दिए गए हैं।