वेतन रोकने से नाराज डॉक्टर, बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ ने दी OPD कार्य बहिष्कार की चेतावनी
- भासा पदाधिकारियों ने कहा कि शिवहर, गोपालगंज और मधुबनी में जिलाधिकारी ने बायोमेट्रिक के आधार पर कई महीनों से चिकित्सकों का वेतन अवरुद्ध कर दिया है। साथ ही कई महीनों से राज्यभर के चिकित्सकों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।

बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) ने बायोमेट्रिक मुद्दे के साथ चिकित्सकों की प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए राज्यव्यापी ओपीडी कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। संघ के अध्यक्ष डॉ. महेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. रोहित कुमार समेत अन्य ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार चिकित्सकों की लंबित मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो भासा बिहार भी शिवहर और अन्य जिला के चिकित्सकों के समर्थन में 27 से 29 मार्च तक राज्यस्तरीय ओपीडी कार्य बहिष्कार करने को विवश होगी।
भासा पदाधिकारियों ने कहा कि शिवहर, गोपालगंज और मधुबनी में जिलाधिकारी ने बायोमेट्रिक के आधार पर कई महीनों से चिकित्सकों का वेतन अवरुद्ध कर दिया है। साथ ही कई महीनों से राज्यभर के चिकित्सकों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भासा के सुरक्षा, आवास, पर्याप्त मानव बल, गृह जिला में पोस्टिंग, कार्य अवधि के निर्धारण समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
सरकार ने आपातकालीन और 24७7 कार्यरत विभागों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति का कोई आदेश निर्गत नहीं किया है। भासा अध्यक्ष ने कहा कि शिवहर के चिकित्सक डीएम के अमर्यादित व्यवहार के खिलाफ अनिश्चितकालीन ओपीडी कार्य बहिष्कार जैसे कठोर निर्णय लेने को विवश हुए हैं।