Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Minister Mangal Pande attack on Tejaswi Yadav and congress MP Ragul Gandhi in Bhagalpur

जेल, बेल वाले कर रहे विकास की बात; तेजस्वी पर भड़के मंगल पांडे, राहुल गांधी को भी खूब सुनाया

  • मंगल पांडे ने कहा कि तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में बेल पर हैं। वे विकास की बात करते हैं तो किसी को विश्वास नहीं होता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ओबीसी की एबीसी की जानकारी भी नहीं है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, भागलपुर, वरीय संवाददाताThu, 6 Feb 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
जेल, बेल वाले कर रहे विकास की बात; तेजस्वी पर भड़के मंगल पांडे, राहुल गांधी को भी खूब सुनाया

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव पर कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बड़ा हमला किया है। कहा है कि उनके पिता ने किस तरह से बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई लूटी है इसको प्रदेश का एक एक व्यक्ति जानता है। इसकी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा और अब वह बेल पर हैं। उनके पुत्र के द्वारा जनता को कुछ देने की बातें करना पूरी तरह से बेमानी है। प्रदेश की जनता सब समझती है। मंगल पांडे से तेजस्वी यादव के 200 यूनिट फ्री बिजली का सवाल पूछा गया तो भड़क गए। कृषि मंत्री ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी तंज कसा।

नीतीश सरकार में स्वास्थ्य और कृषि मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे मंगल पांडे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित दौरे को लेकर भागलपुर गए थे। पीएम 24 फरवरी को भागपुर आ रहे हैं। इसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने राजद नेता के विकास के वादे और दावे को हवा हवाई बताया। कहा कि जिनके पिताजी चारा घोटाले में संलिप्तता को लेकर जेल गए और बेल पर हैं वे विकास पर बात करें तो कोई विश्वास नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में इस बार भाजपा सरकार; मंत्री मंगल पांडेय दावा, बोले- केजरीवाल ने…

मंगल पांडे ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा। कृषि मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ओबीसी की जनगणना की बात करते हैं। अगर सही मायनों में देखा जाए तो उन्हें ओबीसी का एबीसी नहीं पता है। बिहार में सबसे पहले ओबीसी की गणना की गई। सभी से इस संबंध में आपत्ति मांगी गई, लेकिन एक भी आपत्ति नहीं आई। उनके दल के किसी नेता के द्वारा भी कोई आपत्ति नहीं की गई।

ये भी पढ़ें:मंगल पांडे के स्वास्थ्य विभाग के 18 करोड़ जा रहे, अगले आवंटन पर भी तलवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं। यहीं से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। देशभर के किसानों को उसी दिन राशि मिलेगी। बिहार के 80 लाख किसानों के खाते में भी योजना की राशि जाएगी। इसके बारे में मंगल पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री बिहार के किसानों के हित व भलाई संबंधी भी बातें करेंगे। कार्यक्रम भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश के राज्यपाल, दोनों उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री समेत अन्य कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि देश का 85 मखाना उत्पादन बिहार में होता है। केंद्र ने बजट में मखाने की खेती के संबंध में जो सौगात दी है, वह बिहार के किसानों के हित में है। ग्रीन एयरपोर्ट, केसीसी सीमा राशि में वृद्धि आदि से भी किसानों को काफी फायदा होगा। बजट की प्रस्तुति के बाद पीएम पहली बार बिहार आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी के हमले पर नीतीश के बचाव में मांझी; विजय सिन्हा और मंगल पांडे क्या बोले
अगला लेखऐप पर पढ़ें