Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar government will launch campaign for farmers to open account in cooperative banks

किसानों और छोटे कामगारों के विकास का प्लान, इन बैंकों में खाता खोलने के लिए चलेगा अभियान

इस मौके पर मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय साख संरचना के तहत राज्य में 8000 से ज्यादा पैक्स, 23 जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं राज्य सहकारी बैंक कार्यरत हैं। जिला सहकारी बैंकों में जमा-वृद्धि होने से राज्य के किसानों, छोटे कामगारों को साख की सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSun, 8 Sep 2024 12:57 AM
share Share

राज्य के सहकारी बैंकों में अधिक से अधिक संख्या में नए खाता खोलकर ग्राहक बनाए जाएंगे। इसके लिए एक माह तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने शनिवार को इसकी शुरुआत की।

राज्य के 290 जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखाओं में अभियान शुरू हुआ। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के सहकारी बैंक समारोह से जुड़े। विशेष अभियान के तहत सभी पंचायतों के पैक्स मुख्यालय में कैंप का आयोजन होगा, जहां इच्छुक ग्रामीण का खाता खोला जाएगा। 

इस मौके पर मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय साख संरचना के तहत राज्य में 8000 से ज्यादा पैक्स, 23 जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं राज्य सहकारी बैंक कार्यरत हैं। जिला सहकारी बैंकों में जमा-वृद्धि होने से राज्य के किसानों, छोटे कामगारों को साख की सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। इससे राज्य का सर्वांगीण विकास होगा। समारोह में गुरुआ विधायक विनय कुमार भी मौजूद रहे।

बिहार राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेशचंद्र चौबे ने बताया कि हाल में ही बाल बचत योजना एवं नारी शक्ति योजना का प्रारंभ किया है। जल्द ही इस योजना को राज्य के सभी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में विस्तारित किया जाएगा। सहकारिता सचिव धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि इस कदम से सहकारी बैंक भी अन्य व्यावसायिक बैंकों की तुलना में प्रतिस्पर्धा करेंगे। बैंक प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इससे जमा-वृद्धि में विस्तार होगा। निबंधक प्रभात कुमार ने कहा कि दुग्ध समितियों को भी इसमें जोड़ा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें