फिर निकला चारा घोटाले का जिन्न, 950 करोड़ वसूली के लिए कोर्ट जाएगी बिहार सरकार; सियासत सुलगी
- आईटी और सीबीआई से विमर्श किया जाएगा। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री रहते बिहार( झारखंड समेत) के सभी जिलों में कोषागार से पशु चारा और इलाज के नाम पर 950 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी जिसमें लालू प्रसाद की कुर्सी चली गयी।

करीब तीन दशक विश्व भर में चर्चित 950 के चारा घोटाले का जिन्न फिर निकल पड़ा है। इस राशि की वसूली के लिए बिहार सरकार कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। नीतीश सरकार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि इतनी बड़ी धनराशि की वापसी के लिए सरकार सभी संभव उपाय तलाशेगी। आईटी और सीबीआई से विमर्श किया जाएगा। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री रहते बिहार( झारखंड समेत) के सभी जिलों में कोषागार से पशु चारा और इलाज के नाम पर 950 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी जिसमें लालू प्रसाद की कुर्सी चली गयी। उन्हें कई केस में सजा सुनाई गई और बार बार जेल जाना पड़ा। इस केस में पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा का भी ना उछला था। कांग्रेस ने इसे राजनीति से प्रेरित माना है तो जदयू का कहना है कि सपोर्ट किया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि सरकार वैसे सभी उपाय देख रही जिससे ये रुपए खजाने में लौटाए जाएं। कोर्ट से सरकार गुहार लगा सकती है कि जो लोग इसके दोषी सिद्ध हुए उनकी संपत्ति बेचकर गबन की राशि को सरकार को लौटाया जाए। जांच एजेंसी को यह जिम्मा दिया गया था पर 29 साल बीत जाने के बाद भी पैसे वापस नहीं आए। इसकी सीबीआई जांच 1996 में शुरू की गयी थी। घोटाले में शामिल कई बड़े अफसर और नेता जेल गए थे। कई को सजा भी हुई। लालू प्रसाद इसी मामले में बेल पर हैं और उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि हर हाल में ये रुपए वापस सरकार के खजाने में वापस लाएंगे।
सरकार के रुख से बिहार की सिसायत सुलग गई है। कांग्रेस पार्टी ने इसे राजनीति से प्रेरित मामला बताया है। पार्टी प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा है कि चुनाव का माहौल है तो एक परिवार को टारगेट किया जा रहा है। चारा घोटाले की रकम वापस लाई जाएगी तो विदेशों में जमा काला धन कब वापस लाएगी। बड़े बड़े उद्योगपति पैसा लेकर विदेश भाग गए उन्हें कब पकड़ा जाएगा। बिहार में नफरत की राजनीति की जा रही है।
वहीं जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि चारा घोटाला जो हुआ था वह राजनैतिक विद्वेष से नहीं हुआ। लालू जी जिस केंद्र सरकार को सपोर्ट कर रहे थे उसी सरकार ने यह मामला उठाया। इन लोगों ने आवंटन से ज्यादा राशि निकाल ली तो कार्रवाई होगी ही।बीजेपी प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने कहा है कि ये पैसे तो खजाने में लाना जरूरी है। जिन लोगों ने बिहार को लूटा है उन्हें तो लौटाना पड़ेगा। वहीं हम प्रवक्ता श्याम सुंदर ने रिकवरी का सपोर्ट किया है। कहा है कि सरकार के पैसे से इनके बच्चे ऐश कर रहे हैं। यह काम जनता के हित में है। सरकार का कार्य सराहणीय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।