Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar government will give subsidy to film producers if they make regional movies

बिहार में क्षेत्रीय फिल्म बनाने पर 50 फीसदी सब्सिडी, मुंबई में निर्माताओं से मिल कर बोले मंत्री

साथ ही उन्होंने बिहार में हिन्दी फिल्म बनाने पर 25 प्रतिशत और क्षेत्रीय फिल्म बनाने पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए 15 दिनों में एक पूर्ण नीति की घोषणा की जाएगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 17 Sep 2024 02:45 AM
share Share

बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने मुंबई यात्रा के दौरान इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्युसर्स एसोसिएशन (इंपा) हाउस में फिल्म निर्माताओं से मुलाकात की। उन्होंने निर्माताओं को बिहार में फिल्म बनाने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही उन्होंने बिहार में हिन्दी फिल्म बनाने पर 25 प्रतिशत और क्षेत्रीय फिल्म बनाने पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए 15 दिनों में एक पूर्ण नीति की घोषणा की जाएगी। वे इंपा के आमंत्रण पर फिल्म निर्माताओं से मिलने अंधेरी (पश्चिम) पहुंचे थे जहां उन्होंने यह घोषणा की।

इंपा के अध्यक्ष अभय सिन्हा व अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। श्री मिश्रा ने कहा कि बिहार अपनी समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं, विरासतों तथा सभी धर्मों के पवित्र स्थलों के केंद्र रहा है। धार्मिक समन्वय के लिए बिहार भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सिनेमाई निर्माताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है। 

बिहार का आतिथ्य सत्कार प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि इस भाव को पर्यटन विभाग के कार्यक्रमों, योजनाओं और नीतियों में लाया जाएगा। इस दौरान इंपा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुषमा शिरोमणि, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा, कोषाध्यक्ष बाबू भाई थीबा, महासचिव कुक्कू कोहली, महासचिव (एफएमसी) निशांत उज्जवल, फिल्म निर्माता अशोक पंडित, संजीव सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें