Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar ex minister standing on stage with garland of slippers what is the matter

मंच पर चप्पल की माला लिए खड़े हुए पूर्व मंत्री, बोले- अगर मैंने... तो पहना दीजिए; मामला क्या है

  • बेतिया में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री खुर्शीद अहमद जूते-चप्पल की माला लेकर खड़े हो गए तो लोग हैरत में पड़ गए कि यह क्या कर रहे हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
मंच पर चप्पल की माला लिए खड़े हुए पूर्व मंत्री, बोले- अगर मैंने... तो पहना दीजिए; मामला क्या है

बिहार के बेतिया में आयोजित सम्मान समारोह में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब कार्यक्रम में जिन्हें सम्मानित किया जाना था वे नेता जी ही जूते-चप्पल की माला लेकर खड़े हो गए और लोगों से उन्हीं को पहनाने की बात करने लगे। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। ये नेता जी कोई और नहीं बल्कि बिहार के पूर्व मंत्री खुर्शीद फिरोज अहमद हैं। अब हम आपको विस्तार से पूरा मामला समझाते हैं।

दरअसल बेतिया के सिकटा में बैशखवा हाई स्कूल परिसर में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि खुर्शीद फिरोज अहमद,पूर्व मंत्री(गन्ना उद्योग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग)थे। उन्हें सिक्के से तौलने का प्लान फिक्स था। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री के पहुंचते ही उनके समर्थकों ने अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया तथा सिक्कों से तौले गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उप प्रमुख प्रमोद सिंह व संचालन जदयू नेता वाकिफ अली अमान ने की।

ये भी पढ़ें:नई डील करने गए होंगे, लेकिन बिहार... CM नीतीश के दिल्ली दौरे पर तेजस्वी का तंज

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री खुर्शीद फिरोज अहमद ने कहा कि मैं आपका बेटा हूं,भाई बनकर आप लोगों का सेवा किया हूं और आप सभी लोगों के आशीर्वाद से ही यहां का मंत्री भी रहा हूं। चुनाव मेरे अकेले लड़ने से नहीं होगा। चुनाव आपलोगों को लड़ना है अगर आप लोग तैयार हैं,तो हाथ उठाकर बताएं जनसभा में उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर उन्हें मदद का भरोसा दिलाया।

ये भी पढ़ें:लालू के 'फालतू कुंभ' वाले बयान पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा; बोले- करोड़ों लोगों…

भाषण छोड़कर अचानक पूर्व मंत्री पीछे की ओर मुड़े और कार्टन में रखा जूते-चप्पल का हार भी हाथ में उठा लिया। जिसे देख सभा में लोग दंग रह गए।पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर मैंने इस क्षेत्र का विकास किया है,तो आप लोग मुझे सिक्के से तौले नहीं तो मुझे चप्पल-जूते से स्वागत कर वापस लौटा दीजिए। खुर्शीद आलम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के देखकर लोग भी हैरान हैं।

मौके पर समाजसेवी रामभारद्धाज सिंह,राजेश कुमार रंजन उर्फ राजू यादव,उपप्रमुख शेख कमरुल, अधिवक्ता बरकात अली,पूर्व उपप्रमुख बृजकिशोर सिंह,पूर्व मुखिया सत्येंद्र यादव,शेख इस्तेयाक,मीर तबरेज,शम्स तबरेज गफ्फार,एकराम गद्दी,हरेश यादव, प्रिंस सिंह,बुलेट सिंह,मुखिया कलिमुल्लाह अंसारी व शेख टीपू समेत कई शामिल थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें