Hindi Newsबिहार न्यूज़Might have gone to make a new deal Tejashwi taunt on CM Nitish visit to Delhi

कोई नई डील करने गए होंगे, लेकिन बिहार के... सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे पर तेजस्वी का तंज

एक दिन के दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि फिर कोई नया डील करने गए होंगे। लेकिन उससे बिहार के लोगों को क्या लाभ होगा। वहीं नई दिल्ली रेलवे जंक्शन पर भगदड़ मामले में हुई दुर्घटना को लेकर तेजस्वी ने केंद्र सरकार को घेरा।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 16 Feb 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
कोई नई डील करने गए होंगे, लेकिन बिहार के... सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे पर तेजस्वी का तंज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम राज्य की समस्या को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात करने तो नहीं गए होंगे, क्योंकि बिहार के लोगों की समस्या से उनका कोई लेना देना नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि जाने दीजिए, फिर कोई नया डील करने गए होंगे। वहां कोई फिर कोई नया डील होगा, लेकिन उससे बिहार के लोगो को क्या लाभ होगा है। ये तो तय है कि वो बिहार तमाम मुद्दों पलायन, बाढ़, बेरोजगारी जैसे मामलों पर चर्चा करने नहीं गए हैं। तेजस्वी ने कहा कि पहले ये थाली खींचते थे और अब पैर छूते हैं।

वहीं नई दिल्ली रेलवे जंक्शन पर भगदड़ मामले में हुई दुर्घटना को लेकर तेजस्वी ने केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने सवाल किया कि लगातार हो रही श्रद्धालुओं की मौत के लिए जिम्मेदार कौन है? कोई तो जिम्मेदार होगा। इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इसे पूरी तरह से सरकार की विफलता करार दिया। उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं होगी तो फिर उनका मन बढ़ता रहेगा। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की।

ये भी पढ़ें:फालतू है कुंभ, कोई मतलब नहीं; लालू के बयान पर सियासी पारा हाई
ये भी पढ़ें:दिल्ली भगदड़ के पीछे साजिश? दिलीप जायसवाल ने उठाए सवाल, बोले- जान-बूझकर कुछ किया

रविवार को 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास के समीप मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोगों की जान गयी है, इस पर राज्य सरकार ने क्या किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आरोपों को लेकर कहा कि अगर, ये लोग लालू प्रसाद को जब तक भला-बुरा नहीं कहेंगे तब तक इन लोगों की मार्केटिंग मजबूत कैसे होगी, तभी तक ये लोग खबर में हैं। एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है, भ्रष्टाचार है, बेरोजगारी है, पलायन है। कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा से बिहार के लोगों को कोई लाभ नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें