Hindi Newsबिहार न्यूज़Upendra Kushwaha angry over Lalu Yadav statement of Faltu Kumbh Said the faith of crores of people was hurt

लालू यादव के 'फालतू कुंभ' वाले बयान पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा; बोले- करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंची

आरजेडी चीफ लालू यादव के फालतू कुंभ वाले बयान पर रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने निशाना साधा है। उन्होने कहा कि लालू का ये बयान संविधान और कानून के तहत आपत्तिजनक हो सकता है। किसी को यह अधिकार नहीं कि वह किसी की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करे।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 16 Feb 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
लालू यादव के 'फालतू कुंभ' वाले बयान पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा; बोले- करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंची

नई दिल्ली रेलवे जंक्शन पर हुए हादसे को लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बयान की रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने तीखी आलोचना की और कहा कि दु:ख की बात यह है कि जब एक दुखद घटना हुई है, तब भी लालू प्रसाद राजनीति कर रहे हैं। रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, लेकिन लालू प्रसाद हर चीज को राजनीति से जोड़ देते हैं। वरिष्ठ नेता होने के कारण उन्हें समझना चाहिए कि कहां राजनीति करनी चाहिए और कहां नहीं। रेल मंत्री भी रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि घटना के बाद जांच होती है, इसके बाद सच्चाई सामने आती है। उन्होंने कहा कि ऐसी दुखद घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

कुशवाहा ने लालू प्रसाद द्वारा कुंभ को लेकर की गई टिप्पणी पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जिस उम्र में हैं, हो सकता है कि कभी-कभी कुछ बातें निकल जाती हों, लेकिन यह करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है। कुंभ स्नान कोई जबरदस्ती नहीं करा रहा। लोग स्वेच्छा से जा रहे हैं। श्री कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद का बयान संविधान और कानून के तहत आपत्तिजनक हो सकता है। किसी को यह अधिकार नहीं कि वह किसी की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका यह बयान करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला है और इस पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:फालतू है कुंभ, कोई मतलब नहीं; लालू के बयान पर सियासी पारा हाई
ये भी पढ़ें:सामाजिक न्याय नहीं पारिवारिक न्याय करते हैं; दिलीप जायसवाल का लालू पर तंज

आपको बता दें रविवार की सुबह मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि दिल्ली भगदड़ की घटना बहुत दुखद है। उन्होंने सभी मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह रेलवे की गलती है। रेलवे के कुप्रबंधन और लापरवाही से इतने लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने प्रयागराज में कुम्भ को लेकर हो रही भीड़ को लेकर कहा कि कुम्भ-कुम्भ.... कुम्भ फालतू है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें