Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar biggest solar electricity house will start from September

कब तक चालू होगा बिहार का सबसे बड़ा सोलर बिजली घर, ऊर्जा सचिव ने बताया

  • ऊर्जा सचिव ने परियोजना स्थल पर प्रमुख सामग्री की उपलब्धता मई माह तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। परियोजना के क्रियान्वयन में अब तक 100 साइट मोबिलाइजेशन, इंजीनियरिंग प्रगति, प्रमुख उपकरणों के ऑर्डर और सामग्री प्राप्त करना शामिल है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 20 Feb 2025 07:44 AM
share Share
Follow Us on
कब तक चालू होगा बिहार का सबसे बड़ा सोलर बिजली घर, ऊर्जा सचिव ने बताया

लखीसराय के कजरा में बन रहा बिहार का सबसे बड़ा सोलर बिजली घर सितंबर तक चालू हो जाएगा। स्विचयार्ड और अन्य संरचनात्मक कार्यों को जुलाई के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बिजली घर की क्षमता 185 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन है। 254 मेगावाट आवर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम इसमें लग रहा है।

ऊर्जा सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने बुधवार को परियोजना की समीक्षा की। इस दौरान बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों के अलावा निर्माण एजेंसी लार्सन एंड टूब्रो के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:पटना समेत 14 शहरों में मेघ गर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट, गर्मी का भी टॉर्चर;
ये भी पढ़ें:गुड न्यूज! बिहार के गांवों में बनेंगे 600 से ज्यादा पुल, DPR तैयार

बैटरी इनर्जी स्टोरेज सिस्टम को इस वर्ष सितंबर तक कमीशन करने का निर्देश दिया गया। ऊर्जा सचिव ने परियोजना स्थल पर प्रमुख सामग्री की उपलब्धता मई माह तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। परियोजना के क्रियान्वयन में अब तक 100 साइट मोबिलाइजेशन, इंजीनियरिंग प्रगति, प्रमुख उपकरणों के ऑर्डर और सामग्री प्राप्त करना शामिल है।

एमएमएस पाइलिंग, मॉड्यूल इंस्टॉलेशन, डीसी और एसी केबलिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी तेज़ गति से हो रहे हैं। परियोजना का समय पर पूरा होना बिहार में स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।

ये भी पढ़ें:नालंदा में नीतीश, हेल्थ और ब्रिज से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास;ट्रैफिक में बदलाव
ये भी पढ़ें:पटना जू में सैर-सपाटा होगा महंगा, किराया दोगुना करने की तैयारी
अगला लेखऐप पर पढ़ें