बिहार में हाटे-बाजारे एक्सप्रेस से चांदी की बड़ी खेप जब्त, कीमत 42 लाख; 2 हिरासत में, क्या है नियम
- रेल पुलिस ने सियालदह से सहरसा जा रही हाटे- बाजार एक्सप्रेस के जनरल बोगी से करीब 42 लाख रुपए कीमत की 70 किलो से ज्यादा चांदी की जेवरात बरामद की है। इस मामले में पश्चिम बंगाल 24 परगना के दो युवकों को हिरासत में लिया गया है।

कटिहार में गुप्त सूचना पर रेल पुलिस ने चांदी के जेवरात की बड़ी खेप को ट्रेन से जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। रेल पुलिस ने सियालदह से सहरसा जा रही हाटे- बाजार एक्सप्रेस के जनरल बोगी से करीब 42 लाख रुपए कीमत की 70 किलो से ज्यादा चांदी की जेवरात बरामद की है। इस मामले में पश्चिम बंगाल 24 परगना के दो युवकों को भी से उतारा गया है जिनसे रेल पुलिस और सेल्स टैक्स पदाधिकारी दोनों युवक से सघन पूछताछ कर रहे हैं।
रेल पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कोलकाता से कुछ लोग अवैध तरीके से सोना चांदी की जेवरात लेकर कटिहार आ रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर शुक्रवार को हाटे- बाजार एक्सप्रेस ट्रेन के कटिहार पहुंचने पर ट्रेन के विभिन्न कोच में तलाशी अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में जनरल कोच से दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया जिसके पास उपलब्ध बैग में से चांदी के जेवरात बरामद की गई। उन्होंने कहा कि जो लोग चांदी के जेवरात लेकर ट्रेन से आ रहे थे। उनके पास एक सामान्य बिल दिखाया गया जो बरामद की गई चांदी की जेवरात के वजन से काफी कम का बिल था।
एसपी ने बताया कि किसी भी यात्री को 50,000 से अधिक का जेवरात ट्रेन में लेकर चलने का अधिकार नहीं है। अगर व्यक्ति 50,000 से ज्यादा कीमत के जेवरात लेकर ट्रेन में सफर करते हैं तो उनके पास पास ई वे बिल रहना चाहिए जो डिटेन किए गए यात्रियों के पास नहीं था क्योंकि ई वे बिल के माध्यम से विभाग को पता चल जाता है कि कौन व्यक्ति कितने रुपए का जेवरात लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनरल कोच में भारी मात्रा में सोने और चांदी की जेवरात लेकर यात्रा करना होली के समय सुरक्षा के लिहाज से भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में 24 परगना के दो युवक को डिटेन किया गया है और उसे पूछताछ की जा रही है कि उनके पास जो जेवरात है वह चोरी के हैं या फिर किसी अन्य मामले के हैं।
रेल एसपी ने कहा कि अब तक हुई अनुसंधान में मामला टैक्स चोरी का प्रतीत हो रहा है इस मामले में सेल टैक्स पदाधिकारी को भी मामले की जानकारी दी गई है और उन्होंने भी जप्त की गई चांदी के जेवरात के मामले की छानबीन किया है। उन्होंने कहा कि सेल टैक्स पदधिकारी के द्वारा जो आदेश प्राप्त होता है। रेल पुलिस उसके आधार पर कार्रवाई करेगी। अगर सेल टैक्स अधिकारी के द्वारा संबंधित जेवरात संबंधित व्यापारी को सौंपने का आदेश मिलता है तो रेल पुलिस जेवरात सौंप देगी। अगर नहीं मिलता है तो इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर रेल डीएसपी अरुण कुमार अकेला और थाना अध्यक्ष अलाउद्दीन के साथ-साथ अन्य छापेमारी दल शामिल पुलिसकर्मी मौजूद थे।