Hindi Newsबिहार न्यूज़3 girls rescued from captivity of orchestra operators trapped on pretext of making them heroines in Nalanda Bihar

आर्केस्ट्रा संचालकों की कैद से 3 लड़कियों का रेस्क्यू, हिरोइन बनाने का झांसा दे फंसाया था; 3 गिरफ्तार

  • मिशन मुक्ति फाउंडेशन नई दिल्ली के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह और डीएसपी मुख्यालय खुर्शीद आलम के नेतृत्व में महिला थाना पुलिस की गठित विशेष टीम ने शुक्रवार की अहले सुबह आर्केस्ट्रा संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी कर लड़कियों को मुक्त कराया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 12:51 PM
share Share
Follow Us on
आर्केस्ट्रा संचालकों की कैद से 3 लड़कियों का रेस्क्यू, हिरोइन बनाने का झांसा दे फंसाया था; 3 गिरफ्तार

नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने स्थानीय पुलिस की मदद से जबरन आर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक नाबालिग समेत तीन लड़कियों को मुक्त करवाया है । पुलिस ने संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मिशन मुक्ति फाउंडेशन नई दिल्ली के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह और डीएसपी मुख्यालय खुर्शीद आलम के नेतृत्व में महिला थाना पुलिस की गठित विशेष टीम ने शुक्रवार की अहले सुबह आर्केस्ट्रा संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी कर लड़कियों को मुक्त कराया। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। बैंड के नाम पर गलत काम करने वाले कई आर्केस्ट्रा संचालक अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए।

मुक्त करायी गई लड़कियों में एक नेपाल की रहने वाली हैं। सभी को फिल्मों में काम दिलाने और मोटी रकम देने का झांसा देकर बुलाया गया था और जबरन आर्केस्ट्रा में बार बालाओं का काम करवाया जाता था। लड़कियां जब मना करतीं तो उनके साथ मारपीट भी की जाती थी। पुलिस की ओर से लड़कियों को परिजनों का पता लगाकर उनके पास भेजने की प्रकृया की जा रही है।

ये भी पढ़ें:कॉलेज में छात्रा को प्रोफेसर ने छेड़ा, असाइनमेंट देते समय किया बैड टच; मचा बवाल

मिशन मुक्ति फाउंडेशन नई दिल्ली के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को सूचना मिली थी कि गिरियक थाना क्षेत्र में कुछ आर्केस्ट्रा संचालकों द्वारा नाबालिग लड़कियों का शोषण किया जा रहा है। इस सूचना के बाद कार्रवाई की गयी है । मुक्त कराई गई लड़कियों को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत कर लड़कियों की काउंसलिंग की जाएगी और उनके पुनर्वास की योजना बनाई जाएगी। टीम में महिला थानाध्यक्ष उषा कुमारी, मिशन मुक्ति फाउंडेशन, नई दिल्ली के वीरेंद्र कुमार सिंह, रेस्क्यू फाउंडेशन, दिल्ली के अधिकारी अक्षय पांडेय, रेस्क्यू एंड रिलीफ फाउंडेशन, पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि, चाइल्डलाइन के रंजन पाठक और आइडिया संस्था से मंटू कुमार, उज्ज्वल कुमार और अश्विनी कुमार शामिल थे।

ये भी पढ़ें:तीन दोस्त निकले थे मित्र की बारात, एक साथ उठी अर्थी; शादी वाले गांव में मातम
अगला लेखऐप पर पढ़ें