Hindi Newsबिहार न्यूज़Bhojpuri actor Khesari Lal Yadav reacts sharply to BPSC exam protests in Patna says leaders wont help

ना फलनवा, ना चिलनवा... BPSC आंदोलन पर खेसारी लाल यादव खिसियाए, बोले- अपना डंडा, अपना झंडा

  • बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग वाले आंदोलन को लेकर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव खिसिया गए हैं। उन्होंने परीक्षार्थियों से कहा है कि कोई काम नहीं आएगा। अपना डंडा और अपना झंडा मजबूत करिए।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 3 Jan 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पटना में चल रहे बीपीएससी आंदोलन को लेकर खिसिया गए हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा दोबारा कराने की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं का तीन सप्ताह से आंदोलन चल रहा है और शनिवार को आयोग 22 परीक्षा केंद्रों पर उस बापू परीक्षा केंद्र के कैंडिडेट्स की परीक्षा फिर से लेने जा रहा है जिनकी परीक्षा 13 दिसंबर को हंगामा के कारण रद्द कर दी गई थी।

आंदोलनकारी परीक्षार्थी बापू परीक्षा केंद्र के साथ-साथ सारे केंद्र की परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा लेने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को राष्ट्रीय जनता दल ने नैतिक समर्थन दिया है जबकि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, सीपीआई, सीपीएम और पप्पू यादव सड़क पर उतर चुके हैं। नीतीश कुमार की सरकार ने यह कहकर पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है कि बीपीएससी एक स्वतंत्र निकाय है और छात्र हित में फैसला लेना आयोग का काम है।

BPSC Students Protest Live: पप्पू यादव, कांग्रेस, लेफ्ट के विधायकों पर FIR, प्रशांत किशोर का अनशन जारी

खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे और शाम 4 बजे दो ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में खेसारी लाल यादव ने कहा- “कुर्सी के लिए हर एक नेता, एक दूसरे के पास जा रहा है। अफसोस बिहार का भविष्य पीटा रहा है!”

BPSC: नीतीश को छात्रों से मिलना ही होगा; प्रशांत किशोर ने पूरे गांधी मैदान पर कब्जे की धमकी दी

दूसरे ट्वीट में खेसारी लाल यादव ने और खुलकर बात की और कहा- “ना फलनवा कामे आई, ना चिलनवा... उल्टा आपके इमोशन के वैल्यू देने के बजाय, आपके इमोशन को बझायेगा लोग। आ तब तक बझायेगा लोग, जब तक आप कोई नया नेता ना पैदा कर दें या और कमजोर ना हो जाये। इसलिए किसी के सहारे नहीं रहिये। अपना डंडा और उसमें अपना झंडा हर जिले में मजबूत कीजिए। और हां, लॉलीपॉप लेके बुड़बक मत बनियेगा। लड़ाई हक की है। ठीक है!”

ये भी पढ़ें:BPSC Protests: पप्पू यादव, कांग्रेस और लेफ्ट विधायकों पर FIR, PK पर दर्ज दो केस
ये भी पढ़ें:बाधा की प्रबल संभावना है… BPSC परीक्षा से पहले 22 केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू
ये भी पढ़ें:BPSC अभ्यर्थियों को भाजपा सांसद मनन का समर्थन, बोले- मांगों पर विचार करना चाहिए
ये भी पढ़ें:BPSC कैंडिडेट्स के समर्थन में पटना में उतरे कई छात्र संगठन
अगला लेखऐप पर पढ़ें