Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna SDM issue prohibitory order for BPSC re exam on 22 centres amid protest to cancel fully

बाधा की प्रबल संभावना है… BPSC परीक्षा से पहले 22 केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू, आंदोलन को लेकर अलर्ट

  • बीपीएससी की 13 दिसंबर को बापू परीक्षा केंद्र की रद्द परीक्षा 4 जनवरी को ली जा रही है। सबकी दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच 22 केंद्रों पर शनिवार को परीक्षा से पहले प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दिया है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 3 Jan 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
बाधा की प्रबल संभावना है… BPSC परीक्षा से पहले 22 केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू, आंदोलन को लेकर अलर्ट

बिहार लोक सेवा आयोग की 13 दिसंबर को संपन्न 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र की रद्द हुई परीक्षा कल यानी शनिवार को 22 परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी। इस दौरान पटना में परीक्षार्थियों द्वारा पूरी परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन और उसे विपक्षी दलों के समर्थन की वजह से प्रशासन को 4 जनवरी को 22 केंद्रों पर पुनर्परीक्षा के दौरान बाधा पैदा करने की प्रबल आशंका है। जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के पास 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा (धारा 163) लागू कर दिया है और इसके अंदर सिर्फ परीक्षार्थियों और परीक्षा से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षा बलों को आने कहा है।

पटना में इस समय भी गर्दनीबाग में जहां आंदोलनकारी परीक्षार्थी लगातार तीन सप्ताह से डटे हैं वहीं गांधी मैदान में जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर की भूख हड़ताल चल रही है। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव के आह्वान पर पटना समेत राज्य के कई जिलों में ट्रेन और रोड रोकने की खबर आई है। पटना में वामपंथी दलों और कांग्रेस के छात्र संगठन ने आज भी मार्च किया जिसे डाकबंगला के पास रोक दिया गया। रविवार को ऐसे ही एक मार्च में तब लाठी चल गई थी जब प्रशांत किशोर उसे लेकर गांधी मैदान से निकले लेकिन बीच रास्ते में चले गए।

BPSC Students Protest Live: डाक बंगला चौराहे पर छात्रों का प्रदर्शन खत्म, रास्ता खोला गया, प्रशांत किशोर का अनशन जारी

13 दिसंबर को 912 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में 3.28 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। बापू परीक्षा केंद्र पर अकेले 12 हजार कैंडिडेट परीक्षा दे रहे थे जिनकी परीक्षा उस दिन वहां हुए बवाल के बाद रद्द हो गई थी। आंदोलनकारी परीक्षार्थी सबकी परीक्षा दोबारा लेने की मांग कर रहे हैं।

प्रशासन की भी है तगड़ी तैयारी, अधिकारी और कर्मचारी का मोबाइल फोन भी बैन

जिला प्रशासन ने 12 बजे से 2 बजे के बीच होने वाली इस परीक्षा के लिए बनाए गए 22 परीक्षा केंद्र पर सुबह 9.30 बजे कैंडिडेट को प्रवेश दिया जाएगा जो 11 बजे बंद हो जाएगा। इसके बाद किसी को परीक्षा केंद्र में जाने नहीं मिलेगा। परीक्षा केंद्र में किसी को फोन ले जाने की इजाजत नहीं है। परीक्षा केंद्र के अधीक्षक को भी पुराने जमाने का कीपैड फोन ले जाना होगा, स्मार्टफोन नहीं। केंद्र और आस-पास कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24 मजिस्ट्रेट तैनात होंगे। इनके अलावा 22 जोनल मजिस्ट्रेट, 7 उड़न दस्ता की भी ड्यूटी लगी है। 14 मजिस्ट्रेट जिला कंट्रोल रूम में तैनात होंगे जो जहां जरूरत पड़े, वहां जाएंगे।

ये भी पढ़ें:BPSC कैंडिडेट्स के समर्थन में पटना में उतरे कई छात्र संगठन
ये भी पढ़ें:रुपया लाओ-नौकरी पाओ, 30 लाख से 2 करोड़ में डील; BPSC पर प्रशांत किशोर का आरोप
ये भी पढ़ें:दोबारा परीक्षा को लेकर पप्पू यादव ने पटना में ट्रेन रोकी, प्रशांत किशोर का अनशन
ये भी पढ़ें:BPSC अभ्यर्थियों के सपोर्ट में BCI, मनन बोले- छात्रों की मांगों पर हो विचार
अगला लेखऐप पर पढ़ें