Hindi Newsबिहार न्यूज़BCI came out in support of BPSC candidates Manan Mishra said Government should consider the demands of students

भाजपा सांसद मनन मिश्रा BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में, बोले- मांगों पर विचार करना चाहिए

  • बीपीएससी आंदोलन पर लाठीचार्ज का विरोध करते हुए बीजेपी सांसद मनन मिश्रा ने कहा कि परीक्षा को रद्द करने की मांग करने वालों पर लाठी बरसाने के बदले सरकार को छात्रों से बात कर मांगों पर विचार करना चाहिए था।

sandeep हिन्दुस्तान, विधि संवाददाता, पटनाFri, 3 Jan 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा सांसद मनन मिश्रा BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में, बोले- मांगों पर विचार करना चाहिए

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सांसद और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने बीपीएससी अभ्यर्थियों की जायज मांगों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज कहीं से जायज नहीं ठहराया जा सकता। उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए था। मनन मिश्रा ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित 70 वीं संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाने के बजाय राज्य सरकार को बात कर मांगों पर विचार करना चाहिए था।

उन्होंने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का विरोध करते हुए कहा कि उनकी आवाजों को बंद करने की बजाय उनकी जायज मांगों पर गंभीरता से विचार कर समस्या का निदान करना चाहिए। विदित हो कि परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन चल रहा है। मिश्र ने कहा है कि भाजपा सांसद होने के नाते वो सरकार के अंग हैं। फिर भी हर स्तर पर बात कर समस्या को सुलझाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मामला राज्य सरकार से संबंधित है लेकिन आवश्यकता हुई तो केंद्र से बात कर सुलझाने का आग्रह करेंगे। मिश्र ने आंदोलनकारियों से शांति और संयम बनाये रखने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें:BPSC Protests: पीके भूख हड़ताल पर तो एक और केस दर्ज; कल पप्पू यादव का बिहार बंद

इससे पहले पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने भी छात्रों के समर्थन का ऐलान किया था। अधिवक्ताओं ने कहा था कि छात्र पिछले कई दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर परीक्षा में गड़बड़ी नहीं होने की बात कह रही है। जबकि एक दशक का बीपीएससी का रिकॉर्ड देखने से साफ पता चलता है कि हर परीक्षा में कुछ ना कुछ गड़बड़ी हुई हैं। वकीलों ने कहा है कि कानूनी सहयोग के लिए किसी भी अभ्यर्थियों से एक पैसा नहीं लिया जायेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें