Hindi NewsbiharBharat Band LIVE updates Bihar protests SC ST Sub Quota Verdict Tejashwi Chirag Manjhi Nitish Sahani

Bihar Bharat Bandh: बंद का सड़क पर गहरा असर, रेल भी रोकी, लाठीचार्ज में SDO पिटे

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण में सब-कोटा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद का बिहार में सड़क परिवहन पर गहरा असर दिखा। कुछ जगहों पर रेल भी रोकी गई। बाजार कहीं बंद रहा, कहीं खुला रहा। निजी स्कूल एहतियातन पहले ही बंद कर दिए थे। पटना में बंद समर्थकों पर लाठीचार्ज में SDO ही पिट गए।

Bihar Bharat Bandh: बंद का सड़क पर गहरा असर, रेल भी रोकी, लाठीचार्ज में SDO पिटे

पटना में डाकबंगला चौक पर जुटे भारत बंद के समर्थक और सामने से रास्ता रोके पुलिस

Ritesh Verma| लाइव हिन्दुस्तान,पटना | Wed, 21 Aug 2024 05:04 PM
हमें फॉलो करें

सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण में सब कोटा पर दिए गए फैसले के खिलाफ बुधवार को भारत बंद का बिहार में सड़क परिवहन पर गहरा असर देखने को मिला। पटना, हाजीपुर, वैशाली, बक्सर, औरंगाबाद, जहानाबाद, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, खगड़िया, भागलपुर, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी समेत कई जिलों में जगह-जगह नेशनल और स्टेट हाईवे जाम किए गए। कई जगह घंटों सड़क परिवहन बंद रहा। कुछ जगहों पर बंद समर्थक हाईवे पर ही टेंट लगाकर बैठ गए थे। मोतिहारी, दरभंगा, बक्सर, आरा समेत कुछ जगहों पर ट्रेन भी रोकी गई। कई जिलों में स्कूल एहतियातन बंद रखे गए थे। बाजार कहीं बंद तो कहीं खुले रहे। ये इस बात से तय हुआ कि बंद समर्थकों ने बाजार का रुख किया या सड़क का। पटना में डाकबंगला चौक पर बंद समर्थकों पर लाठीचार्ज हो गया है जिस दौरान पटना के एसडीओ को ही एक सिपाही ने गलती से पीट दिया।

बंद को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो सहयोगी दलों के केंद्रीय मंत्री ही आमने-सामने थे, जिससे बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की गांठ खुल गई। लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान बंद के समर्थन में थे वहीं हम नेता जीतनराम मांझी खिलाफ। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने पहले ही कह दिया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महादलित और अति पिछड़ी जाति का आरक्षण अलग करने जैसे कदम पहले ही उठाए हैं। तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने बंद को नैतिक समर्थन दिया था। मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) बंद में सक्रिय रही। बसपा के कार्यकर्ता कई जिलों में पार्टी का झंडा लेकर सड़कों पर दिखे।

सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में उन जातियों को आरक्षण का लाभ देने की व्यवस्था करने कहा है जिन्हें इसका बहुत लाभ नहीं मिल पा रहा है। फैसले के समर्थक कह रहे हैं कि कोटा का फायदा कुछ जातियों को ज्यादा मिल रहा है। जीतनराम मांझी कहते हैं कि सिर्फ चार जाति जो 5 परसेंट हैं, सारा फायदा उठा रही हैं जबकि 10 परसेंट बाकी दलितों को गिने-चुने मौके ही मिले हैं। चिराग पासवान जैसे नेता जो फैसले का विरोध कर रहे हैं वो हाल में दलित आईपीएस की बारात पुलिस सुरक्षा में निकालने का हवाला देकर कह रहे हैं कि एससी-एसटी को आरक्षण आर्थिक नहीं छुआछूत के आधार पर मिला है जो आज भी जारी है।

21 Aug 2024, 01:41:17 PM IST

हवेली खड़गपुर में बंद समर्थकों ने किया सड़क जाम, बाजार भी बंद कराया

भारत बंद को लेकर हवेली खड़गपुर में आंबेडकर चौक, नंदलाल बसु चौक और बरियारपुर रोड को शामपुर के पास जाम कर दिया गया। बंद समर्थकों ने मुख्य बाजार के गौशाला मार्केट, एकता पार्क, मानिक चौक समेत हाट स्थित दुकानों को भी बंद कराया।

21 Aug 2024, 01:24:14 PM IST

समस्तीपुर में बंद के दौरान मारपीट, रोकने से नाराज लड़के ने ग्रामीणों को बुला लिया था

समस्तीपुर के ताजपुर में भारत बंद के दौरान एनएच 28 पर पेट्रोल पंप चौक पर दो पक्षों में खूब मारपीट हुई। इसमें आधा दर्जन लोग चोटिल हुए हैं जबकि सिर पर लाठी के वार से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया है। सूचना के अनुसार एक युवक बाइक पर रसोई गैस सिलेंडर लेकर जा रहा था। पेट्रोल पंप चौक पर बंद समर्थकों ने उसे रोक दिया। इसके बाद युवक और बंद समर्थकों में बहस होने लगी। झगड़े के दौरान युवक ने फोन कर अपने गांव के लोगों को बुला लिया। इसके बाद दोनों तरफ से लाठी-डंडा चला। पुलिस ने दोनों पक्ष को अलग कर मामला शांत कराया। फिलहाल किसी ने केस के लिए आवेदन नहीं दिया है।

21 Aug 2024, 01:12:34 PM IST

भागलपुर में दिन चढ़ते ही बंद समर्थक मैदान में उतरे, बाजार में ज्यादातर दुकानें बंद 

भारत बंद का भागलपुर में मिल-जुला असर है। सुबह 11 बजे तक मुख्य बाजार को छोड़कर बाकी चीजें सामान्य रहीं। इसके बाद बंद समर्थक सड़क पर उतरे और मुख्य बाजार को बंद कराते हुए अलग-अलग जगहों पर पहुंचने लगे। रेलवे स्टेशन में घुसने का प्रयास किया लेकिन आरपीएफ और जीआरपी की मुस्तैदी से उन्हें स्टेशन परिसर में घुसने से रोक दिया गया। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभी तक एक भी ट्रेन रद्द होने की खबर नही है। वहीं, बाजार में सूजागंज, खलीफाबाग, घंटाघर सहित कई इलाकों में बंद का असर दिखा। यहां दुकानें नहीं खुली हैं। इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों ने एनएच 80 पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

21 Aug 2024, 01:07:39 PM IST

भारत बंद समर्थकों ने दानापुर रेल मंडल में चार जगह ट्रेनें रोकी

भारत बंद के दौरान दानापुर रेल मंडल में चार जगहों पर ट्रेनों के रोक जाने की सूचना है। बंद समर्थकों ने आरा, बिहारशरीफ, राजगीर और वारसिलीगंज में 10 से 15 मिनट के लिए ट्रेनें रोकी हैं।

21 Aug 2024, 12:55:49 PM IST

पटना में भारत बंद समर्थकों पर पुलिस लाठीचार्ज, एसडीओ श्रीकांत खांडेकर पिट गए

राजधानी पटना में डाकबंगला चौक पर जुटे बंद समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। लाठीचार्ज के दौरान पटना के सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर भी पिट गए हैं।

21 Aug 2024, 12:52:58 PM IST

बेगूसराय के साहेबपुर कमाल में पुलिस और बंद समर्थकों में भारी बहस

बेगूसराय में साहेबपुर कमाल थाना चौक के पास बंद समर्थकों और पुलिस के बीच भारी बहस हो गई। बंद समर्थकों ने पुलिस के द्वारा बंद खत्म कराने की कोशिश पर कड़ा विरोध जताया। बंद समर्थकों ने पुलिस की हूटिंग कर दी।

21 Aug 2024, 12:50:18 PM IST

सुपौल में भारत बंद का मिला-जुला असर, बाजार भी बंद कराया गया

एससी-एसटी संघर्ष समिति संघ के आह्वान पर भारत बंद का सुपौल में मिला-जुला असर दिख रहा है। नेशनल हाईवे पर कुछ स्थानों पर वाहनों की आवाजाही को प्रभावित किया गया है। बाजार में कुछ दुकानें बंद तो कुछ खुली हैं। जिला मुख्यालय के गुदरी के समीप सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। किशनपुर, सरायगढ़, प्रतापगंज, निर्मली, छातापुर, वीरपुर सहित अन्य जगहों से भी सड़क जाम और बाजार बंद कराने की खबर है।

21 Aug 2024, 12:47:42 PM IST

दरभंगा में बिहार संपर्क क्रांति रोकी गई, एनएच 57 जाम, सड़क पर कम वाहन निकले

दरभंगा में भारत बंद समर्थकों ने बुधवार सुबह दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट को दरभंगा जंक्शन पर करीब 50 मिनट तक रोककर रखा। बंद के मद्देनजर सड़कों पर काफी कम संख्या में वाहन निकले हैं। बंद समर्थकों ने एनएच 57 को भी सिमरी में थोड़ी देर के लिए जाम कर दिया था। इसके अलावा जगह-जगह सड़कों पर उनका विरोध-प्रदर्शन जारी है।

21 Aug 2024, 12:45:38 PM IST

आरक्षण को लेकर कई संगठन सड़क पर, बाजार बंद कराया, एनएच पर आवागमन रोका

खगड़िया में भीम आर्मी, बहुजन समाज पार्टी, आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति और भाकपा- माले के कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कराया। एनएच 31 पर वाहनों का आवागमन भी कुछ देर रोका। रेल परिचालन पर बंद का असर नहीं दिखा।

21 Aug 2024, 12:34:09 PM IST

अररिया के नरपतगंज और रानीगंज में बाजार बंद, एनएच जाम

अररिया में भारत बंद कराने के लिए बसपा, एससी-एसटी मोर्चा और दूसरे दलित संगठनों के कई कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। नरपतगंज और रानीगंज में प्रदर्शनकारियों ने बाजार बंद कराकर एनएच को जाम कर दिया है। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही है। अररिया बस स्टैंड पर महादलित संघ ने प्रदर्शन किया है।

21 Aug 2024, 12:31:59 PM IST

हाजीपुर में सड़कें सूनी, जाम का सड़क पर गहरा असर

हाजीपुर में भारत बंद का सड़क यातायात पर गहरा असर पड़ा है। जगह-जगह नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे को जाम कर दिया गया है। मुख्य सड़कें सूनी दिख रही हैं। 

21 Aug 2024, 12:29:22 PM IST

पंजवारा-भेड़ामोड़ मुख्य मार्ग को ग्रामीणों ने किया जाम

बांका में पंजवारा-भेड़ामोड़ नेशनल हाईवे 333 ए मुख्य मार्ग को लखपुरा महादलित टोला के सामने भारत बंद के समर्थकों ने जाम कर दिया है। सड़क जाम से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

21 Aug 2024, 12:28:25 PM IST

हाजीपुर में इमादपुर चौक पर एनएच 22 जाम

भारत बंद के समर्थन में हाजीपुर के इमादपुर चौक पर एनएच 22 को लोगों ने जाम कर दिया है।

21 Aug 2024, 12:26:59 PM IST

औरंगाबाद ज़िला मुख्यालय में दिख रहा है भारत बंद का असर

भारत बंद का असर औरंगाबाद जिला मुख्यालय में देखा जा रहा है। सुबह में सैकड़ों की संख्या में युवक सड़क पर उतर आए और बाजार को बंद करने का प्रयास किया। रमेश चौक पर जाम लगा दिया गया। दोनों तरफ ट्राली खड़ी कर आवागमन को ठप कर दिया गया। सूचना मिलने पर सदर एसडीओ संतन सिंह, एसडीपीओ संजय पांडेय रमेश चौक पहुंचे और नारेबाजी कर रहे लोगों से बातचीत की। अधिकारियों ने कहा कि बंद का कार्यक्रम नियंत्रित तरीके से होना चाहिए। सड़क जाम के नाम पर मारपीट ना हो। यदि तोड़फोड़ की घटना घटती है तो कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि आवागमन पूरी तरह ठप नहीं करें क्योंकि सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है। हालांकि लोगों ने उनकी बात नहीं मानी। बंद समर्थकों ने कहा है कि शाम 4 बजे तक वे लोग सड़क जाम करेंगे। बंद का कार्यक्रम पहले से घोषित है इसलिए सड़क पर रहेंगे। अधिकारियों ने चेताया है कि यदि विधि-व्यवस्था की समस्या पैदा होती है तो मजबूरी में कार्रवाई करनी पड़ेगी। अधिकारियों ने सांकेतिक गिरफ्तारी देने का ऑफर दिया लेकिन ये लोग नहीं माने। इसके बाद अधिकारी वहां से निकल गए।

21 Aug 2024, 12:16:11 PM IST

मुजफ्फरपुर में बंदी का असर, बंद समर्थक सड़क पर, एनएच 28 जाम

भारत बंद को लेकर सुबह से मुजफ्फरपुर में पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। सुबह 9 बजे से ही बंदी का असर दिखने लगा। बड़ी संख्या में बंद समर्थक शहर से लेकर गांव तक सड़कों पर हैं। मिठनपुरा चौक पर टायर जलाकर लोगों ने प्रदर्शन किया। बैरिया चौक को बांस और बल्ले से घेर दिया गया है। भगवानपुर-सरैया हाईवे पूरी तरह से जाम है। करजा से सरैया के बीच जगह- जगह लोगों ने सड़क जाम कर रखा है। गोबरसही चौक पर टायर जलाकर जाम लगाया गया है। भगवानपुर चौक भी जाम है। रेवा रोड एनएच 722 पर पोखरैरा चौक के पास आंदोलन में शामिल लोग एनएच पर टेंट लगाकर बैठ गए हैं। ट्रकों को आड़े-तिरछे लगवाकर यातायात को बाधित कर दिया गया है। सकरा के सुजावलपुर चौक पर भी बंद समर्थकों ने जाम लगा दिया है। गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं। मुसहरी उच्च विद्यालय रोहुआ के पास भी बंद समर्थकों ने जाम किया है। इससे मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग पूरी तरह बाधित है। बंद को लेकर शहर और आसपास के 58 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस की तैनाती की गई है।

21 Aug 2024, 11:52:05 AM IST

पटना में बेऊर मोड़ के पास जाम, डाकबंगला चौक पर जुट गए हैं बंद समर्थक

भारत बंद का राजधानी पटना में भी असर दिख रहा है। बेऊर मोड़ के पास टायर जलाकर बंद समर्थकों ने बाइपास रोड को जाम कर दिया है जिससे वाहनों का लंबा काफिला खड़ा हो गया है। डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारी पहुंच चुके हैं जिसके बाद पुलिस ने दो लेन को बंद कर दिया है। इन बंद समर्थकों में मायावती की बहुजन समाज पार्टी के झंडे हाथ में लिए लोग बड़ी संख्या में दिख रहे हैं।

21 Aug 2024, 11:49:31 AM IST

दरभंगा में बंद समर्थकों ने जगह-जगह सड़क जाम कर दिया है

दरभंगा में भारत बंद का असर जिले में सुबह से ही दिख रहा है। बंद समर्थकों ने जिले में जगह-जगह सड़क जाम कर दिया है। म्यूजियम गुमटी के पास दरभंगा-लहेरियासराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया है। बिरौल- बेनीपुर एसएच 56 पर बहुजन कार्यकर्ताओं ने यातायात रोक दिया है। सिसौनी मोड़ के पास भी सड़क जाम है। अन्य जगहों से भी यातायात बाधित होने की सूचना मिल रही है। भारत बंद को देखते हुए जिले के अधिकतर निजी विद्यालयों को पहले ही बंद कर दिया गया था।

21 Aug 2024, 10:56:37 AM IST

मोतिहारी में सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन रोकी गई, एनएच जाम, बस परिचालन पर असर

दलित संगठनों के भारत बंद के समर्थन में मोतिहारी में जगह-जगह जुलूस निकला है। आनंद विहार-मुजफ्फरपुर डाउन सप्तक्रांति 12558 को शहर के चांदमारी रेलवे गुमटी पर करीब 10 मिनट तक रोक दिया गया। आरपीएफ व रेल पुलिस ने ट्रैक खाली कराया तब गाड़ी निकली। आरपीएफ ने तीन प्रदर्शनकरियों को हिरासत में भी लिया है।

मोतिहारी शहर में कचहरी चौक पर बंद समर्थकों ने जुलूस निकाला। बरियारपुर में एनएच को टायर जलाकर जाम कर दिया गया है। बंद के कारण बसों का परिचालन ठप है। शहर के निजी स्कूलों को एहतियातन बंद रखा गया है। दुकानें भी आंशिक रूप से बंद हैं।

ढाका में बंद समर्थक गांधी चौक को जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं। चकिया में सुभाष चौक को जाम कर दिया गया है।

21 Aug 2024, 10:47:55 AM IST

बक्सर में भारत बंद समर्थकों ने जज की कार रोकी

बक्सर में बंद समर्थक अलग-अलग इलाकों में सड़क पर उतर आए हैं। कोर्ट जा रहे एक जज की गाड़ी रोक ली गई है। आंबेडकर चौक पर भी जाम लगा दिया गया है।

21 Aug 2024, 10:40:11 AM IST

बेगूसराय में बंद का गहरा असर, सारे प्रमुख सड़क जाम

बेगूसराय में एससी-एसटी मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद का असर सुबह से ही दिख रहा है। जिले के सभी प्रमुख मार्गों को जाम कर दिया गया है। वाहनों का परिचालन बिल्कुल ठप है। राहगीर और यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।