Water Authority Employees Protest for ACP Arrears and Other Issues एसीपी एरियर का भुगतान न होने पर जल संस्थान कर्मियों का प्रदर्शन, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsWater Authority Employees Protest for ACP Arrears and Other Issues

एसीपी एरियर का भुगतान न होने पर जल संस्थान कर्मियों का प्रदर्शन

जल संस्थान के कर्मचारियों ने एसीपी एरियर का भुगतान न होने और अन्य समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने उच्च अधिकारियों से समस्याओं के समाधान की मांग की और चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का निदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 28 April 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
एसीपी एरियर का भुगतान न होने पर जल संस्थान कर्मियों का प्रदर्शन

एसीपी एरियर का भुगतान नहीं होने समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर जल संस्थान के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने उच्च अधिकारियों से कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान करने की मांग की। चेताया कि समस्याओं का निदान न किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। सोमवार को रेलवे रोड स्थित जल संस्थान कार्यालय में कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन के शाखा सचिव नीशू शर्मा ने कहा कि संगठन से जुडे सदस्यों के साथ पक्षपात किया जा रहा है। अधिष्ठान अनुभाग से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियो को पत्रावली में विलंब के कारण पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पूर्व में भी अधिष्ठान अनुभाग को लेकर अधिशासी अभियंता के माध्यम से जांच करवाई गई थी। जांच के उपरान्त भी कार्यालय ऋषिकेश की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिस कारण कर्मचारियों में आक्रोश है। कई कर्मचारी ऐसे हैं जिनका एसीपी एरियर का भुगतान नहीं हो पाया है। मजबूरन उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। धरना प्रदर्शन के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामचंद्र सेमवाल, प्रवीण सैनी, अमित कुमार, रघुवीर सिंह, नरेन्द्र राजपूत, जितेंद्र राजभर, संदीप मैखुरी, नितिन भारद्वाज, किरन धनाई, परमानंद घिल्डियाल, दिनेश कुमार, देवेंद्र गुप्ता, राजेन्द्र कोठारी, मेहरबान सिंह, राजेन्द्र पंत आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।