Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsVillagers Protest Against Poor Electricity Supply in Hanumanganj Panchayat

बिजली की बदहाल स्थिति से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन

भरगामा, एस। सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के वार्ड संख्या 4 के ग्रामीणों ने खराब बिजली आपूर्ति के खिलाफ प्रदर्शन किया। पिछले दो वर्षों से बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 21 Feb 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
बिजली की बदहाल स्थिति से परेशान ग्रामीणों  ने प्रदर्शन

भरगामा, एस। सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के वार्ड संख्या 4 में बिजली की बदहाल स्थिति से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से जोड़-तोड़ कर बिजली आपूर्ति की जा रही थी, जिससे बार-बार चिंगारियां निकलती थीं और तार जलकर गिरने का खतरा बना रहता था। इसके चलते कुंदन राय के दरवाजे पर लगे नल-जल योजना संयंत्र भी ठप हो गया है, जिससे सरकार की महत्वपूर्ण योजना भी प्रभावित हो रही है। बिजली विभाग की अनदेखी पर रोष प्रदर्शन में शामिल शंकर राय, कपिल देव राय, सुरेश राय, विजेंद्र राय, पवन राय, रामकुमार साह, सुरेंद्र साह, राजेश साह अरिइ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली के तार घरों के ऊपर से गुजर रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कई बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस मामले पर कनीय विद्युत अभियंता अनुराग कुमार ने कहा कि जल्द ही जर्जर तारों को बदलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें