Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरVande Bharat Train Launch Kolkata to Bhagalpur Route Feedback and Future Expansion Plans

अन्य रूटों पर शुरू हो सकती है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

- 15 दिनों के आमदनी एवं सुरक्षा का आकलन होगा - यात्रियों, रेलवे अधिकारियों

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 16 Sep 2024 08:03 PM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। हावड़ा- भागलपुर वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद दूसरी जगहों के लिए भी संभावनाएं तलाशी जाएगी। इसके लिए यात्रियों से मंतव्य लेने का काम रेलवे के अधिकारियों ने शुरू कर दिया है। अभी हावड़ा भागलपुर रूट पर परिचालन शुरू हुआ है। इस रूट पर हुए परिचालन और यात्रियों के अनुभव को साझा करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मालदा रेल मंडल के अधिकारियों समर्पित किया जाएगा। इस संदर्भ में मालदा रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो ट्रेन चलाई गई है उसपर यात्रियों से फीडबैक भी लिया जाएगा। 110 लोगों के कटाया टिकट

हावड़ा से भागलपुर आने ओर जाने के लिए करीब 110 यात्रियों ने चेयर कार और 15 लोगों ने एक्सक्यूटिव क्लास में टिकट कटाया है। चेयर कार में यात्रा करने के लिए 1195 रुपये और एक्सक्यूटिव क्लास के लिए किराया 2145 रुपये है। यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही हो इसका विशेष ध्यान रखने को लेकर आधुनिक हथियार से लैस सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें