Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTMBU PG Admissions 2024-26 Application Dates Announced

आज से 19 सितंबर तक पीजी में नामांकन के लिए होगा आवेदन

20 सितंबर को जारी होगी पहली मेधा सूची 30 सितंबर से शुरू होगी जाएगी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 13 Sep 2024 08:23 PM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी (सत्र : 2024-26) में नामांकन आवेदन की तिथि शुक्रवार को नामांकन समिति की बैठक के बाद जारी कर दी गई है। विद्यार्थियों को शनिवार से छात्र सेवा केंद्र में आवेदन का फार्म मिलेगा। वे लोग 19 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 20 सितंबर को करना है। 21 से 24 सितंबर तक पहली मेधा सूची से नामांकन कराना है।

दूसरी मेधा सूची 26 सितंबर को प्रकाशित करनी है। 27 से 30 सितंबर तक दूसरी मेधा सूची से नामांकन होगा। तीसरी मेधा सूची आवश्यकता पड़ने पर जारी करनी है। इसके लिए 1 से पांच अक्टूबर तक की तिथि नामांकन के लिए तय की गई है। नामांकन समिति में निर्णय लिया गया है कि पीजी की कक्षाएं 30 सितंबर से सभी पीजी विभागों में शुरू कर देनी है। बैठक की अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार ने की।

बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार से पेंडिंग रिजल्ट के सुधार होने के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने पेंडिंग सुधार की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि परीक्षा विभाग में स्नातक पार्ट थ्री के जो पेंडिंग रिजल्ट से जुड़े आवेदन आ रहे हैं। उसमें सुधार कर दिया जा रहा है। शनिवार को कॉलेजों से भी जो आवेदन परीक्षा विभाग में आएगा, उसे तत्काल दुरुस्त कर विद्यार्थियों को सौंपा जाएगा। इससे उन्हें नामांकन आवेदन में किसी तरह की कठिनाई नहीं होगी। यही नहीं उन्होंने समिति को जानकारी दी कि जिन विद्यार्थियों की जो पेंडिंग से जुड़ी समस्या है, उसके बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं।

डीएसडब्ल्यू ने कहा कि नामांकन समाप्ति के उपरांत सभी विभागों को पूरी रिपोर्ट विवि डीएसडब्ल्यू कार्यालय को करनी है। इसके लिए सभी पीजी विभागों के हेड को निर्देशित किया गया है। बैठक में डीन डॉ. जगधर मंडल, डॉ. नेहाल अहमद, टीएनबी कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. एसएन पांडेय, सीसीडीसी डॉ. अतुल चंद्र घोष, डॉ. मिथिलेश तिवारी समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें