गर्मी के बीच मरीजों का ओपीडी में हाल बुरा
भागलपुर के मायागंज अस्पताल के ओपीडी में भीषण गर्मी और उमस के कारण मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पंखे और वाटर कूलर मरीजों की बढ़ती भीड़ के सामने नाकाफी साबित हुए। मरीजों को पानी खरीदने के लिए...

भागलपुर। भीषण गर्मी व उमस के बीच गुरुवार को मायागंज अस्पताल के ओपीडी में इलाज को आये मरीजों का हाल बुरा रहा। भीषण गर्मी के बीच ओपीडी में लगे पंखे मरीजों की भारी भीड़ के आगे नाकाफी साबित हुए तो वहीं ओपीडी में लगे वाटर कूलर के हलक पूर्वाह्न 11 बजे से ही सूख गये। ऐसे में मरीजों या तीमारदारों को अपनी प्यास बुझाने के लिए दुकानों पर जाकर पानी खरीदकर पीना पड़ा। वहीं हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि ओपीडी में तीन वाटर कूलर लगे हैं। लेकिन ये इंतजाम इस भीषण गर्मी व दो हजार मरीजों की संख्या की तुलना में अपर्याप्त साबित हो रहा है।
जल्द ही नए वाटर कूलर लगाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।