Grand Kalash Yatra for Pran-Pratishtha Program at Shri Rudra Balaji Dham Temple प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsGrand Kalash Yatra for Pran-Pratishtha Program at Shri Rudra Balaji Dham Temple

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में श्री रुद्र बालाजी धाम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। आचार्य पं डॉ. कान्हा कृष्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 15 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

शाहजहांपुर। श्री रुद्र बालाजी धाम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। इसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, कन्या व महिलाओं ने हिस्सा लिया। आचार्य पं डॉ. कान्हा कृष्ण शुक्ल के निर्देशन में आचार्य अंकुर शुक्ल, आचार्य वरुण, आचार्य प्रभात, आचार्य श्रवण शास्त्री ने यजमान रामदास सक्सेना व पत्नी शशी सक्सेना ने घटिया घाट से गंगा जल लाकर बाबा विश्वनाथ मंदिर प्रांगण पूजन कर विधि-विधान के साथ कलश में जलभर कर कलश यात्रा शुरू की। कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नगर का भ्रमण करते हुए श्री रुद्र बाला धाम पहुंचे। जहां कलश के जल से मंदिर परिसर की शुद्धि की गयी. इसके उपरांत आचार्य वरुण ने विधिवत पूजा अर्चना शुरू की।

प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा। इस अवसर पर जय श्रीराम व बजरंगबली की जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा। कलश यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन और धार्मिक गीतों से वातावरण भक्तिमय रहा। सायंकालीन बेला में श्रीजी टापर धाम संकीर्तन मंडल बरसाना के द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति की गयी। कलश यात्रा में राम दास, आशीष, शुभम, डीके, पं अंकुर शुक्ल, पं वरुण, पं सारश्वत, पं प्रभात, पं श्रवण, पं राहुल, पं अमित, संतोष, रुचि, मिथलेश, बिन्दू, शशी, झलक, वैशाली, सोनम के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। पं डॉ. कान्हा कृष्ण शुक्ल ने बताया कि यह प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन पांच दिन तक चलेगा। इसका समापन रविवार को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के उपरांत भण्डारा के साथ संपन्न होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।