1 killed, 2 injured after man sends gang to thrash lover of daughter in Delhi दिल्ली में 3 सगे भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत; बेटी के प्रेमी को सबक सिखाने पिता ने भेजे थे गुंडे, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News1 killed, 2 injured after man sends gang to thrash lover of daughter in Delhi

दिल्ली में 3 सगे भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत; बेटी के प्रेमी को सबक सिखाने पिता ने भेजे थे गुंडे

मृतक के पिता ने मामले को लेकर कहा, 'कुछ वक्त पहले हम आरोपी के मकान में किराए पर रहते थे। उसी दौरान मेरे बेटे और आरोपी की रिश्तेदार एक लड़की के बीच दोस्ती हो गई और दोनों आपस में बात करने लगे।'

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में 3 सगे भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत; बेटी के प्रेमी को सबक सिखाने पिता ने भेजे थे गुंडे

दिल्ली के ज्वालापुरी इलाके में हुई एक खूनी वारदात में कुछ लोगों ने मिलकर तीन भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और एक नाबालिग समेत दो अन्य घायल हैं। वारदात की वजह की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि युवकों पर यह हमला उस शख्स ने करवाया था, जिसकी बेटी उनमें से एक युवक से प्यार करती थी। उसी युवक को सबक सिखाने के लिए लड़की के पिता ने आरोपियों को पिटाई करने भेजा था।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार रात करीब 11.30 बजे हुई। इस दौरान आरोपियों ने तीन भाइयों परवीन अली (38), सोहेल (27) और अली (17) को चाकू घोंप दिया। जिसके बाद सोहेल और परवीन को रोहतक रोड स्थित पुष्पांजलि अस्पताल ले जाया गया, जबकि अली को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (SGMH) में भर्ती कराया गया।

मामले की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को इलाज के दौरान तीन घायलों में से एक युवक सोहेल की मौत हो गई। वहीं हमले के पीछे के कारणों के बारे में बताते हुए पुलिस सूत्रों ने कहा कि एक व्यक्ति की बेटी तीनों में से एक लड़के से प्यार करती है, इसी वजह से उसे सबक सिखाने के लिए उस शख्स ने कुछ लोगों को उस युवक की पिटाई करने के लिए भेजा था। पुलिस ने आगे कहा कि हालांकि, अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि तीनों भाइयों में से कौन सा युवक उस लड़की के साथ रिश्ते में था।

मृतक के पिता ने मामले को लेकर कहा, 'कुछ वक्त पहले हम आरोपी के मकान में किराए पर रहते थे। उसी दौरान मेरे बेटे और आरोपी की रिश्तेदार एक लड़की के बीच दोस्ती हो गई और दोनों आपस में बात करने लगे।' आगे उन्होंने बताया कि इसके बाद उन दोनों के बीच अफेयर होने की अफवाहें फैलने के बाद उसने कई बार मेरे बेटे को पिटवाया भी था।

उन्होंने बताया कि, 'मैंने इस बारे में लड़की से भी पूछा कि उसका पिता मेरे बेटे को क्यों पीट रहा है।' युवक के पिता ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और हमलावरों ने लड़की के पिता की ओर से ही इस अपराध को अंजाम दिया।' पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है। साथ ही, आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।