Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरSevere Flooding in Bhagalpur After Rise in Ganga Water Level Affects Daily Life

शहरी क्षेत्र में बाढ़, वार्ड-1 में घुसा पानी, टीएमबीयू जलमग्न

सबौर में डायवर्जन कटा, भारी वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक भागलपुर में गंगा 25

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 19 Sep 2024 07:21 PM
share Share

भागलपुर, हिन्दुस्तान टीम। भागलपुर में गुरुवार को गंगा के जलस्तर में भारी वृद्धि के बाद कई हिस्सों में दोबारा बाढ़ आ गई है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते 25 अगस्त को भी भागलपुर में जलस्तर लाल निशान के पार हुआ था। इधर, सबौर के रेलवे पुल ढाला रजंदीपुर में एक किशोर के गंगा में बह जाने की सूचना है। प्रशस्तडीह में दो मगरमच्छ के दिखने से क्षेत्र में दहशत

खानकित्ता में डायवर्जन फिर से आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। एनएच विभाग ने एहतियात के तौर पर ओवरलोड ट्रक, हाईवा आदि के परिचालन पर रोक लगा दी है। कार्यपालक अभियंता ब्रजनंदन कुमार ने बताया कि गंगा में 48 घंटे तक जलस्तर में बढ़ोतरी संभव है। इसलिए भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है। गोपालपुर में धरहरा उप स्वास्थ्य केंद्र में पानी आ गया है। वहीं, सबौर में कुछ स्कूलों को बंद करना पड़ा है। कहलगांव में घोघा-कुसाहा मार्ग पर पानी चढ़ गया है। प्रशस्तडीह गांव तीनों ओर से बाढ़ के पानी से घिरा है। यहां पानी में दो मगरमच्छ दिखने से दहशत है।

श्रीरामपुर-अजमेरीपुर मुख्य सड़क पर कमर भर पानी

सबसे अधिक परेशानी नाथनगर क्षेत्र में है। रत्तीपुर बैरिया पंचायत में श्रीरामपुर-अजमेरीपुर मुख्य सड़क पर कमर भर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। अचानक आई बाढ़ से अजमेरीपुर मध्य विद्यालय में पानी घुस गया। जिससे स्कूल आने में छात्र-छात्राओं को परेशानी आई। सुल्तानगंज की महेशी पंचायत में कल्याणपुर मोतीचक और पुरानी मोतीचक, गनगनियां में एक माह में तीसरी बार बाढ़ आई है। अकबरनगर में मोतीचक कसमाबाद, मोजमा, खेरैहिया, पैन, श्रीरामपुर सहित कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें