Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरRoad Construction Approved in Simri Bakhtiyarpur 2 Crore Project to Revive Important Route

सहरसा: सिमरी: वर्षोँ पुराने जर्जर सड़क से शीघ्र मिलेगी मुक्ति

सिमरी बख्तियारपुर में मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर से डाक बंगला चौराहा तक की जर्जर सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। यह परियोजना लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से की जाएगी। स्थानीय निवासियों में खुशी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 11 Sep 2024 12:40 PM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के मुख्य बाजार स्थित चिरप्रतीक्षित शर्मा चौक हनुमान मंदिर से लेकर डाक बंगला चौराहा तक वर्षो से जर्जर अतिमहत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य किए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। यह सड़क लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से शीघ्र बनाईं जाऐगी। एवं यह कार्य टेंडर की प्रक्रिया में है। जिसके कारण यहां के निवासियों में खुशी व्याप्त है। मालूम हो कि सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से हनुमान मंदिर शर्मा चौक होते हुए डाक बंगला तक जाने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है। इस सड़क का निर्माण जिला परिषद योजना से 25 वर्ष पूर्व किया गया था। उसके बाद से आज तक यह सड़क कभी नहीं बना है। इस सड़क होकर प्रखंड, थाना एवं अनुमंडल मुख्यालय से लेकर सहरसा तक जाने वाली प्रमुख सड़क मार्ग है। सड़क की जर्जरता को देखते हुए कोई भी वाहन चालक इस ओर से आवाजाही करना पसंद नहीं करते है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हनुमान मंदिर शर्मा चौक से डाक बंगला चौराहे तक जाने वाली 23 सौ फीट इस सड़क सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के द्वारा एस्टीमेट एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज को पूरा कर नगर आवास विभाग के अधिकारी के पास जमा कर दिया गया था। नगर विकास आवास विभाग पटना के द्वारा स्वीकृति, राशि आवंटन एवं टेंडर की प्रक्रिया की जानी थी। लेकिन यह पटना के विभागिए पेंच में फंसा रहा जिसके कारण सड़क निर्माण में अनावश्यक विलंब हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें