सुपौल : फिर बढ़ी वर्षों से बंद पड़े त्रिवेणीगंज पीएचसी को चालू करने की मांग
त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता मुख्यालय के हृदय स्थल थाने के सामने वर्षों से बंद पड़े

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता मुख्यालय के हृदय स्थल थाने के सामने वर्षों से बंद पड़े पीएचसी को चालू करने की मांग स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से की है। नप क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के सरकारी रजिस्टर में इस पीएचसी को जिंदा रखा गया है। पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का पदस्थापना भी है, बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने इस अस्पताल को वर्षो पूर्व अनुमंडल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया, जिसके कारण यहां दवा बंटनी बंद है। मामूली।मलहम - पट्टी को लेकर भी लोगों को एक किलोमीटर दूर लालपट्टी अनुमंडल अस्पताल जाना पड़ता है। खासकर बाजार के गरीब तबके के लोगों को अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए जाने पर अतिरिक्त आर्थिक वाहन खर्च को बोझ उठाना पड़ रहा है। आक्रोशित नागरिकों का कहना है कि यदि इसे समय से चालू नहीं किया गया तो यह सवाल आसन्न विधानसभा चुनाव में प्रमुख मुद्दा बनेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।